अलीगढ़: जिले में लाउडस्पीकर प्रकरण लगातार गरमाता जा रहा है. शहर विधायक (Aligarh Mla Mukta Sanjeev Raja ) ने मस्जिदों और लाउडस्पीकरों के बारे में जानकारी मांगने के लिए पत्र सोमवार को लिखा था. इस मामले में एडीएम सिटी ने कहा कि शहर विधायक को सूचना उपलब्ध करायी जा रही है.
एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने कहा कि शहर विधायक ने जो सूचनाएं मांगी है. वो उपलब्ध कराई जा रही हैं. मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शासनादेश जारी हुआ था. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वर्ष 2018 में मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों की गणना हुई थी. मस्जिद के मुतवल्ली और मौलाना ने प्रशासन को ये रिकॉर्ड दिए थे. उन्होंने बताया कि 2018 में अलीगढ़ की तहसीलों में लाउडस्पीकर लगाने के रिकॉर्ड हैं.
राकेश कुमार पटेल ने बताया कि लाउडस्पीकर के संबंध में शहर विधायक की टीम से बातचीत हुई है. गृह विभाग से जो शासनादेश आया था, उस पर भी चर्चा हुई. शासन के आदेश की प्रति शहर विधायक को दी गई है. हमारे एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट शहर में लगे लाउडस्पीकरों की संख्या चेक करा रहे हैं.