अलीगढ़: जिले में पशुओं में तेजी से लंपी वायरस का खतरा बढ़ा है. जिसको देखते हुए बाजार में भी नकली दवाएं बेची जा रही हैं. इसका खुलासा खाद्य एवं औषधि प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस के संयुक्त छापे में देर रात हुआ. टीम ने थाना क्वार्सी के नगला पटवारी में दो जगहों पर छापा मारकर बड़े पैमाने पर पशुओं से जुड़ी करीब 25 लाख रुपये की कीमत की नकली दवाएं बरामद की हैं.
इन दवाओं की टीम ने नमूने लिए हैं और परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजा है. यह कार्रवाई पशुपालन विभाग के विशेष सचिव के निर्देश पर की गई. बताया जा रहा है कि नगला पटवारी के गली नंबर 5 में अवैध रूप से पशुओं की लंपी नामक बीमारी की दवा फैक्ट्री में बनाई जा रही थी. छापामार टीम ने यहां छापा मारकर लाखों रुपये की दवा बरामद की.
नकली दवा बनाने की फैक्ट्री इसे भी पढ़ेंःएसजीपीजीआई को मानवाधिकार आयोग का नोटिस, जानिये पूरा मामला
अलीगढ़ जिले में तेजी से लंपी वायरस फैल रहा है. यहां चंदौस ,टप्पल , खैर इलाके में इसका काफी असर है. इस बीमारी को लेकर कुछ लोग अवसर की तलाश में जुट गए थे. ऐसे में बाजार में लंपी बीमारी की दवा, वैक्सीन बाजार में बिक्री के लिए उतार दिया था. हालांकि इस मामले में विशेष सचिव पशुपालन देवेंद्र कुमार पांडेय अलीगढ़ जनपद में आए थे और नकली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिया था. बताया जा रहा है कि नकली दवाएं नगला पटवारी इलाके में एक फैक्ट्री में तैयार की जा रही थी. हालांकि इन दवाओं की कीमत का आंकलन किया जा रहा है. छापामार कार्रवाई में सिटी मजिस्ट्रेट के साथ एसीएम, ड्रग इंस्पेक्टर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंःVIDEO - मेरठ मेडिकल कालेज में नवजात चोरी कर भागते दिखा बच्चा चोर