अलीगढ़: जिले में पुलिस ने फोर व्हीलर गाड़ियों से साइलेंसर चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि, यह गिरोह इको वैन गाड़ी के साइलेंसर की चोरी करने का काम करता था. चोरी किया हुआ साइलेंसर तालानगरी की एक फैक्ट्री में बेचते थे. फैक्ट्री संचालक साइलेंसर से मेटल डस्ट निकालकर दूसरे राज्यों में सप्लाई करता है. थाना मडराक पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब ताला नगरी में फैक्ट्री संचालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरु किए हैं.
दरअसल, इको वैन के साइलेंसर चोरी करने के बाद इसमें मौजूद मेटल डस्ट को फैक्ट्री संचालक दूसरे राज्यों में बेचता था. यह मैटल डस्ट सोने से भी ज्यादा कीमती है. पकड़े गए तीन आरोपियों से 11 साइलेंसर बरामद किये गए हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि, यह गाड़ियों से साइलेंसर चोरी कर ताला नगरी की एक फैक्ट्री में बेचते थे. वहीं, फैक्ट्री संचालक साइलेंसर से मैटल डस्ट निकाल कर दूसरे प्रांतों में बेचता है.
इस मामले में इग्लास के क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि, इको वैन से साइलेंसर चोरी करने वाले गिरोह के विषय में सूचना मिली थी. इसमें बदायूं का रहने वाला मुशाहिद अली, थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र का रहने वाला नासिर अली और मानिकचंद को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन्हें मनोहरपुर कायस्थ मोड़ से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, ताला नगरी में मोहम्मद उमर की फैक्ट्री में साइलेंसर को बेचते थे. मोहम्मद उमर ही साइलेंसर से मेटल डस्ट निकाल कर बाहर के राज्यों में बेचता था. पकड़े गए आरोपियों पर पहले से ही चोरी के कई मुकदमे दर्ज है.