उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, 3 की मौत 30 जख्मी

अलीगढ़ में तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. जिले के जवां थाना इलाके के अनूपशहर रोड पर टाटा मैजिक के गड्ढे में पलट गई, इसी बीच पीछे से आ रही एक और ऑटो उसमें जा टकराई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि 30 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

तेज रफ्तार ने बरपाया कहर,  3 की मौत, 30 जख्मी
तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, 3 की मौत, 30 जख्मी

By

Published : Mar 6, 2021, 9:00 AM IST

Updated : Mar 6, 2021, 10:44 AM IST

अलीगढ़ःतेज रफ्तार ने जिले के अनूपशहर रोड पर कहर बरपाया है. शुक्रवार की देर रात टाटा मैजिक बेकाबू होकर गड्ढ़े में पलट गया. इसी बीच पीछे से आ रही दूसरी ऑटो भी उसमें जा टकराई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 30 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अलीगढ़ के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है. जिनका इलाज जारी है. तीनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हादसे में 3 की मौत, 30 जख्मी

रफ्तार का कहर

आपको बता दें कि शुक्रवार की रात उस वक्त अलीगढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक परिवार बुजुर्ग की त्रयोदशी संस्कार में अस्थियां विसर्जित कर राजघाट से एक टैंपू (टाटा मैजिक) के जरिये लौट रहा था. इसी दौरान हाइवे पर अचानक बेकाबू होकर वो गड्ढे में पलट गयी. इसी बीच पीछे से आ रही दूसरी ऑटो भी उससे जा टकराई. जिसमें मृतक बुजुर्ग के बेटे और महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, और 30 लोग गंभीर जख्मी हो गये. हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. राहगीरों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहां डॉक्टरों के हड़ताल की वजह से उन्हें जिला अस्पताल और पंडित दीनदयाल अस्पताल को भेज दिया गया. जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग मृतक के बेटे दर्शन, बेटी की सास कुसमा देवी और पीएसी से सेवानिवृत पड़ोसी भगवानदास को मृत घोषित कर दिया गया.

घटना के संबंध में एसपी सिटी ने कुलदीप गुनावत ने बताया इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. जबकि 30 लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों का उपचार जारी है. जो भी गंभीर घायल हैं उनको रेफर करने की व्यवस्था की जा रही है.

Last Updated : Mar 6, 2021, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details