आगरा:जनपद में फिल्म देखने गए दो युवकों को सिनेमाघर के गार्डों ने गुंडागर्दी करते हुए युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. जिससे दोनों युवक को चोटें आई हैं. शरीर पर भी चोट के निशान बने हुए हैं.
थाना रकाबगंज क्षेत्र में एक सिनेमा हॉल के गार्डों की गुंडागर्दी सामने आई है. बालूगंज स्थित मेहर सिनेमा हॉल में मौजूद गार्डों ने युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. दोनों युवक सिनेमा हॉल में पिक्चर देखे पहुंचे थे. एंट्री के दौरान गार्ड और युवकों के बीच कहासुनी हो गई. इस बात पर गार्डों ने दोनों युवकों को भगा-भगा कर पीटा. इससे एक युवक के कपड़े फट गए और दूसरे के शरीर पर चोट के निशान बने हुए हैं. तो वहीं, युवकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.
युवकों ने बताया कि गुरुवार को हम लोग मेहर टॉकीज पर फिल्म देखने आए थे. हॉल में एंट्री करने के दौरान वहां मौजूद गार्ड चेकिंग करते हुए अभद्रता करने लगे और मौजूद गार्डों ने हमें पीटा व कपड़े भी फाड़ दिए.