आगरा: ताज नगरी में भी हिजाब विवाद का मामला तूल पकड़ रहा है. बुधवार को आगरा में योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने आगरा कॉलेज के बाहर छात्र-छात्राओं को भगवा दुपट्टा दिये. यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने कहा कि जब स्कूल और कॉलेज में हिजाब और बुर्का पहनने की विशेष समुदाय के कुछ लोग मांग कर सकते हैं, तो हम भी भगवा रंग का दुपट्टा पहनाकर छात्र-छात्राओं से स्कूल और कॉलेज जाने की अपील कर रहे हैं. स्कूल कॉलेजों में कोई भी धार्मिक कपड़ा पहनकर ना जाएं. सिर्फ यूनिफार्म पहने या फिर केसरिया रंग लागू किया जाए.
हिजाब विवाद: आगरा में योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने बांटे छात्र-छात्राओं को दुपट्टे - dupatta distribution to agra students
कर्नाटक हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) को लेकर उत्तर प्रदेश के ताजनगरी में भी जमकर हंगामा हुआ था. आगरा में योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को छात्र-छात्राओं को भगवा दुपट्टे दिए.
अजय तोमर ने कहा कि इस काले रंग को हम कैसे लागू होने दें. हम मांग करते हैं कि यह देश संविधान से चले न कि शरिया कानून से. अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तो हम हर कॉलेज और हर यूनिवर्सिटी में जाकर भगवा दुपट्टा बाटेंगे. हमारे हिंदू छात्र-छात्राएं भगवा दुपट्टे में ही पढ़ने और परीक्षा देने जाएंगे.
ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी को एमपी एमएलए कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर दी जमानत, तुरंत रिहा करने का आदेश
योगी यूथ ब्रिगेड ने कॉलेज परिसर के बाहर छात्र-छात्राओं को भगवा दुपट्टे बांटे. ईटीवी भारत की टीम ने इसको लेकर छात्राओं से बात की. छात्राओं ने कहा कि कॉलेज परिसर में सिर्फ और सिर्फ यूनिफार्म होनी चाहिए. इसकी जगह बुर्का, हिजाब और भगवा ड्रेस नहीं ले सकती है. छात्र-छात्राओं के ड्रेस पहनकर आने से स्कूल और कॉलेज प्रबंधन को पता लग जाता है कि कौन कॉलेज में पढ़ता है और कौन बाहरी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप