आगरा: विधानसभा फतेहाबाद के कस्बा शमसाबाद निवासी 45 वर्षीया महिला कई दिनों से बीमार थी. विगत 3 जून को परिजनों ने प्राइवेट पैथोलॉजी में उसकी जांच कराई. इस दौरान 4 जून को अचानक महिला की मौत हो गई और परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
आगरा: मृतक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कम्प
यूपी के आगरा के शमसाबाद क्षेत्र में मृत महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप का माहौल है. परिजनों ने रिपोर्ट आने के पहले ही मृत महिला का अंतिम संस्कार कर दिया था. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतते पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराया.
6 जून को महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. टेकेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों और आसपास के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई. वहीं नगर पालिका ने पूरे इलाके को सैनिटाइज करवाया. मृतका के घर के आसपास की गलियों को पूर्ण रूप से बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है और पुलिस बल तैनात किया गया है.
शमसाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. टेकेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मृतक महिला के घर के सभी को क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही इलाके के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-ताजनगरी में पर्यटन से जुड़े करीब 4.5 लाख लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट