आगरा : जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना बसई जगनेर क्षेत्र में बीती रात घरेलू विवाद के बाद एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार मामला थाना बसई जगनेर के नयागांव का हैं. रिंकू की पत्नी नगीना (34) ने कमरे बीती रात कमरे के दरवाजो को अंदर से बंद कर दिया. छत के कुंडे से रस्सी का फांदा बनाया. उस फांदे को गले लगाकर उसने आत्महत्या कर ली. काफी देर तक दरवाजा बंद होने के कारण परिजनों को नगीना की फिक्र हुई. उन्होंने नगीना को आवाज लगाई लेकिन कोई हलचल नहीं मिली.
परिजनों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन नगीना ने दरवाजा नहीं खोला. इसके चलते घरवाले दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर चले गए. अंदर का नजारा देखकर परिजनों की चीख निकल पड़ी. नगीना फांसी के फंदे से झूल रही थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.
इसे भी पढ़े-लैपटॉप और मोबाइल की चोरी कर साइबर ठगों को दिया करते थे बेच, गिरफ्तार
करीब चौदह वर्ष पूर्व हुई थी नगीना और रिंकू की शादी :करीब चौदह वर्ष पूर्व आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के परमसुख नगीना की शादी नयागांव निवासी रिंकू पुत्र रामनिवास के साथ हुई थी. परिजनों के अनुसार दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था. पति पत्नी में कल दोपहर ही किसी बात को लेकर अनबन हो गई जिसके बाद रिंकू काम करने गैंगसा मशीन पर चला गया. रिंकू के घर से निकलते ही नगीना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतका का पति रिंकू मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता हैं. मृतका की दो लड़कीयां और एक लड़का हैं. इसमें बड़ी बेटी (11) की संध्या, छोटी बेटी (9) की नहनी और सबसे छोटा बेटा (7) हैं. नगीना की मौत से पति समेत तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. थाना प्रभारी बसई जगनेर प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रहीं हैं.इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत