आगरा: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Wing Commander Prithvi Singh Chauhan) के परिवार से मिलने शुक्रवार को पुलवाना शहीदों की वीरांगनाएं भी पहुंचीं. आगरा के पुलवामा में शहीद कौशल कुमार रावत की वीरांगना ममता रावत के साथ ही औरैया से वीरांगना आरजू और उन्नाव से वीरांगना प्रतिभा ने शहीद के परिवार से मुलाकात की.
शहीद पृथ्वी सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देती वीरांगना तीनों वीरांगनाओं ने शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के पिता, बहन और परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि हमने भी अपने देश के लिए खोए हैं. हमारे भी सुहाग शहीद हुए हैं. अभी से आप सब तैयार रहें. कोई जल्दबाजी न करें. अभी तो सब आ रहे हैं. मगर समय बीतने पर सब भूल जाते हैं. आज भी हमें सीएम योगी से मिलने नहीं दिया.
शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के घर पहुंचीं वीरांगनाएं
पुलवामा शहीद कौशल कुमार रावत की वीरांगना ममता रावत ने बताया कि मैं अभी गुरुग्राम में थी. तभी आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के शहीद होने की खबर मिली. इस पर गुरुग्राम से आगरा आई. शुक्रवार दोपहर में शहीद के परिवार से मिलने न्यू आगरा के सरन नगर स्थित घर अपने बेटा अभिषेक रावत के साथ पहुंची. यहां पर हमने शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी. मगर अधिकारियों ने हमें सीएम से नहीं मिलने दिया. शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के पिता, बहन और अन्य परिजन से मिलने के बाद हम बाहर सड़क पर ही बैठे रहे.
शहीद पृथ्वी सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देती वीरांगना गलवान घाटी कन्नौज के तिर्वा में शहीद सैनिक गोपाल बाबू की वीरांगना आरजू शुक्ला अपने भाई विकास दुबे के साथ आगरा आई थीं. वो भी परिवार से मिलीं. उन्हें सांत्वना दी. वीरांगना आरजू ने बताया कि औरैया से आईं हूं. अभी तक मुझे नौकरी नहीं मिली है. मेरी दो साल की बेटी लक्षमी है. जो घर पर है. यहां पर आने का मकसद बस यही था कि यह परिवार भी, अब उनका परिवार हे. शहीद के परिवार से मिले. पिता और परिजनों से बात हुई है. उन्होंने हमसे अपना दुख साझाा किया, तो हमने उन्हें अपने दुख के बारे में बताया. कहा कि अभी नौकरी नहीं मिली है. ये भी पढ़ें- शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर सीएम योगी पहुंचे, 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद का किया ऐलान
सन 2018 में पुलवामा में चुनाव डयूटी के दौरान उन्नाव से रावतपुर निवासी विजय कुमार आतंकी हमले में शहीद हो गए. शहीद विजय कुमार की वीरांगना पत्नी प्रतिभा अपने भाई के साथ बेटी विप्रा गौतम का घर पर छोड़कर विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार का दुख बांटने आई हूं. भले ही मुझे नौकरी मिल गई. मगर बहुत समस्याएं हैं. मैंने परिवार को सांत्वना दी. परिवार के सामने समस्यााएं आती हैं. अभी सब आ रहे हैं. सरकार ध्यान देती हैं. समय के साथ सभी भुला देते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप