आगरा: ताज महल के मुख्य गुम्बद में सीआईएसएफ के जवान ने एक बार फिर टूरिस्ट के साथ अभद्रता और मारपीट कर दी. टूरिस्ट और सीआईएसएफ जवान के बीच एग्जिट गेट से एंट्री करने को लेकर के विवाद हुआ था. बहस के बाद मामला बढ़ गया कि सीआईएसएफ के जवान ने टूरिस्ट के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद टूरिस्ट के परिजनों ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया.
क्या था मामला
- टूरिस्ट के साथ मारपीट का मामला बुधवार का बताया जा रहा है.
- आंध्रप्रदेश का टूरिस्टों का एक ग्रुप ताज महल देखने के लिए आया था.
- ताजमहल के अंदर टूरिस्ट और सीआईएसएफ जवान के बीच झड़प हो गई.
- सूत्रों की मानें तो टूरिस्ट और सीआईएसएफ जवान के बीच झड़प की वजह एग्जिट गेट से एंट्री करना था.
- मुख्य गुम्बद में जाने के लिए सुरक्षा कर्मी ने टूरिस्ट को एग्जिट गेट से जाने से रोका था.
- टूरिस्ट को रोकने पर दोनों में बहस हो गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने टूरिस्ट की पिटाई कर दी.
- टूरिस्ट का आरोप लगाया कि सीआईएसएफ के जवान ने उसके साथ अभद्रता की थी.
- टूरिस्ट के साथ मारपीट करते सीआईएसएफ के जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
- मामले को लेकर एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.