उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा: CISF जवान ने ताजमहल देखने आये टूरिस्ट को पीटा, वीडियो हुआ वायरल - viral video of beating with tourist

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित ताजमहल देखने आए टूरिस्ट की सीआईएसएफ जवान ने पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टूरिस्ट ने जवान पर अभद्रता करने का आरोप लगाया था.

CISF जवान ने ताजमहल देखने आये टूरिस्ट को पीटा.

By

Published : Nov 7, 2019, 3:01 PM IST

आगरा: ताज महल के मुख्य गुम्बद में सीआईएसएफ के जवान ने एक बार फिर टूरिस्ट के साथ अभद्रता और मारपीट कर दी. टूरिस्ट और सीआईएसएफ जवान के बीच एग्जिट गेट से एंट्री करने को लेकर के विवाद हुआ था. बहस के बाद मामला बढ़ गया कि सीआईएसएफ के जवान ने टूरिस्ट के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद टूरिस्ट के परिजनों ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया.

टूरिस्ट की पिटाई का वीडियो वायरल.

क्या था मामला

  • टूरिस्ट के साथ मारपीट का मामला बुधवार का बताया जा रहा है.
  • आंध्रप्रदेश का टूरिस्टों का एक ग्रुप ताज महल देखने के लिए आया था.
  • ताजमहल के अंदर टूरिस्ट और सीआईएसएफ जवान के बीच झड़प हो गई.
  • सूत्रों की मानें तो टूरिस्ट और सीआईएसएफ जवान के बीच झड़प की वजह एग्जिट गेट से एंट्री करना था.
  • मुख्य गुम्बद में जाने के लिए सुरक्षा कर्मी ने टूरिस्ट को एग्जिट गेट से जाने से रोका था.
  • टूरिस्ट को रोकने पर दोनों में बहस हो गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने टूरिस्ट की पिटाई कर दी.
  • टूरिस्ट का आरोप लगाया कि सीआईएसएफ के जवान ने उसके साथ अभद्रता की थी.
  • टूरिस्ट के साथ मारपीट करते सीआईएसएफ के जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
  • मामले को लेकर एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें- फसल काटने को लेकर खूनी संघर्ष, 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कुछ दिन पहले मुम्बई की एक महिला टूरिस्ट ने ट्विटर से पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से शिकायत की थी, कि ताजमहल के मुख्य गुंबद में उसकी मां के साथ सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान ने दुर्व्यवहार किया था, महिला टूरिस्ट ने जवान का फोटो भी ट्विटर पर शेयर किया था. इस मामले में भी अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details