आगरा: जनपद के डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएचएमएस सेकंड ईयर व थर्ड ईयर के छात्रों ने फेल होने पर एबीवीपी छात्र संगठन के साथ विश्वविद्यालय पर जबरदस्त हंगामा किया. छात्रों ने बताया कि बीएचएमएस सेकंड ईयर, थर्ड ईयर का 7 जुलाई को रिजल्ट आया. जिसमें बीएचएमएस थर्ड ईयर 2018 के बैच के लगभग 70% छात्रों को दो विषय और द्वितीय वर्ष के छात्रों को लगभग 50% लोगों को फेल कर दिया गया है. विद्यार्थी विश्वविद्यालय से दोबारा मूल्यांकन कराए जाने की मांग कर रहे हैं.
एक साथ 70 परसेंट छात्र फेल:छात्र रिशु ने बताया कि 7 जुलाई 2022 को बीएचएमएस द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था. जिसमें वर्ष 2018 बैच के लगभग 70 परसेंट और द्वितीय वर्ष के लगभग 50% छात्रों को फेल कर दिया गया था. इससे छात्रों का भविष्य खराब हो जाएगा. जबकि वही छात्र इन्ही विषयों में प्रथम वर्ष में टॉपर रहे थे. सभी छात्रों को एक साथ फेल किया गया है विश्वविद्यालय प्रशासन की गलती का भुगतान छात्रों को करना पड़ रहा है.