उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ईद-उल-अजहा कल, यूपी पुलिस रख रही सोशल मीडिया पर नजर

ईद-उल-अजहा बुधवार को है. ताजनगरी में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है. जिले में सामूहिक कुर्बानी पर पाबंदी लगा दी गई है.

ताजनगरी में ईद-उल-अजहा
ताजनगरी में ईद-उल-अजहा

By

Published : Jul 20, 2021, 1:57 PM IST

आगरा: कोरोना महामारी के दौरान पुलिस और प्रशासन ने ईद को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार ईद-उल-अजहा पर कोई सामूहिक आयोजन नहीं होगा. आगरा में पुलिस की टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी, जिससे कोई त्योहार पर माहौल खराब न कर सके.

सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताते आगरा एसएसपी मुनिराज जी

यहां शांति समितियों की बैठक हो चुकी हैं. एसएसपी मुनिराज जी ने जिले के सभी एसपी, सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना गाइड लाइन का पालन कराया जाए. सभी अराजक तत्वों पर नजर रखें. जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

एसएसपी मुनिराज जी सभी से अपील की है कि ईद पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करें. उन्होंने कहा कि कोई नई परंपरा शुरू न करें. सभी वर्गों की भावनाओं को ध्यान में रखकर त्योहार मनाएं. सामूहिक कुर्बानी पर रोक है. घर में ही कुर्बानी दें. कुर्बानी देते समय वीडियो न बनाएं और खुले स्थान पर कुर्बानी न दें. कहीं पर भी गंदगी न फैलाई जाए. प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी पर भी रोक लगायी गयी है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में 20 से अधिक अस्पतालों में छापेमारी, OT में मिली बीयर


एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि अक्सर त्योहार पर शरारती लोग सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी. साइबर थाना और साइबर सेल की टीम सोशल मीडिया पर नजर रखेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details