उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बुधवार रात आगरा पहुंचेगी राज्यपाल, डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत

यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार रात आगरा पहुंचेगी. आगरा पहुंच राज्यपाल डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. राज्यपाल के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय और आगरा प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

By

Published : Oct 9, 2019, 11:14 AM IST

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल.

आगरा: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार रात आगरा पहुंचेंगी. राज्यपाल तीन दिनों तक आगरा में रहेंगी. राज्यपाल के आने की सूचना के बाद डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय और आगरा प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. दीक्षांत समारोह में इस बार वाटरप्रूफ पंडाल के साथ जापानी हैंगर का इस्तेमाल किया गया है और मार्ग के दोनों ओर प्रेरणादायक तस्वीरें जैसे अभिनंदन और अन्य यूथ आइकन की तस्वीरें छात्रों द्वारा उकेरी गई हैं.

बुधवार रात आगरा पहुंचेगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
  • राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहली बार डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी.
  • विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार राज्यपाल बुधवार को आगरा पहुंचेंगी.
  • राज्यपाल दीक्षांत समारोह से पूर्व आगरा प्रशासन के साथ बैठक और टीबी उन्मूलन के कार्यक्रम में भाग लेंगी.
  • रात्रि विश्राम के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल फिरोजाबाद जाएंगी.
  • 10 अक्टूबर को आनंदी बेन पटेल ताजमहल, लालकिला और फतेहपुर सीकरी का भ्रमण करेंगी.
  • इस दौरान आनंदी बेन पटेल किसी थाने या विद्यालय का निरीक्षण भी कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: अखिलेश यादव आज जाएंगे झांसी, पुष्पेंद्र के परिजनों से करेंगे मुलाकात

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर अरविंद दीक्षित ने बताया है कि इस बार राज्यपाल के कहने पर गरीब बच्चों को भी दीक्षांत समारोह में बुलाया गया है ताकि समारोह देखकर वो पढ़ाई करने के प्रति रुचि ले सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details