उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, आश्वासन पूरा न होने पर सिर के बल खड़ा होकर जताया विरोध - धनौली के लोगों का प्रदर्शन

मंगलवार को आगरा डीएम कार्यालय पर हुआ प्रदर्शन. धनौली पंचायत के लोगों ने किया प्रदर्शन. सिरोली रोड के दोनों तरफ नाला और कालोनियों में पक्की गलियां और नालियां बनाने की मांग.

protest at agra dm office
protest at agra dm office

By

Published : Dec 14, 2021, 3:51 PM IST

आगरा:यहां की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत धनौली के बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने आगरा डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. यहां भू-समाधि लेने वाले प्रेम सिंह ने सिर के बल खड़े होकर डीएम कार्यालय के बाहर विरोध जताया. वहीं कुछ लोगों ने अर्धनग्न होकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में बच्चे और युवा भी शामिल हुए.

आगरा डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते लोग

ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वो यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान का बहिष्कार करेंगे. आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत और गांव धनौली में 12 अक्टूबर 2021 से स्थानीय लोग अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं.

आगरा डीएम कार्यालय पर हुए प्रदर्शन में शामिल लोग

स्थानीय लोग धनौली में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए पक्के नाले का निर्माण, नालियां और सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर समाजसेवी सावित्री चाहर और हाल ही में बुजुर्ग प्रेम सिंह ने भू-समाधि ली थी.

आगरा कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते लोग
समाजसेवी किरण चौहान ने कहा कि हर बार अधिकारी आश्वासन देते हैं, लेकिन काम शुरू नहीं होता है. प्रदर्शन में शामिल ज्ञान देवी ने कहा कि हम सोना और चांदी नहीं मांग रहे हैं. हमारी मांग है कि आगरा में धनौली के सिरोली रोड के दोनों ओर पक्का नाला बनना चाहिए. पक्की सड़क बननी चाहिए और गलियों में नालियां बनें. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने क्षेत्रीय विधायक हेमलता दिवाकर और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर के खिलाफ भी नारे लगाए. आक्रोशित भीड़ ने जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें- झांसी में अभद्रता पर भड़के भाजपाई, थाना घेर किया हंगामा, गूंजे जय श्री राम के नारे

मथुरा देवी ने कहा कि अधिकारियों ने दो दिन में काम शुरू करने का आश्वासन दिया था. अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है. अब जब तक काम शुरू नहीं होगा. हम डीएम कार्यालय के बाहर से नहीं जाएंगे. यहां पर प्रदर्शन करते रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details