आगरा: जिले में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. इसमे एक 53 वर्षीय मेडिकल स्टोर संचालक तो दूसरा 83 वर्षीय बुजुर्ग था. दोनों को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. मगर दोनों के अंतिम संस्कार में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखा गया. इससे दोनों संक्रमित के परिजन, परिचित और रिश्तेदार दहशत में आ गए हैं. वहीं, जिले में गुरुवार रात तक 9 नए कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई. नए कोरोना संक्रमित शहर और देहात क्षेत्र से हैं. इस प्रकार कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1008 हो गई है. वहीं अब जिले में कोरोना संक्रमितों के मौत का आंकड़ा 56 हो गया है.
लापरवाही: आगरा में दो कोरोना मरीजों का बिना प्रोटोकॉल कराया अंतिम संस्कार
आगरा जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई. दोनों को सांस लेने में परेशानी थी. लेकिन परिजनों का आरोप है कि मृतकों के अंतिम संस्कार में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखा गया. जिससे दोनों संक्रमित मरीजों के परिजन दहशत में हैं.
लेकिन पीड़ित परिजन तब दंग रह गए जब गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग से परिजनों को सूचना दी गई कि बुजुर्ग कोरोना संक्रमित थे. इससे अब परिवार, परिचित और रिश्तेदार सब घबराए हुए हैं. वहीं, सीएमओ आरसी पांडे का कहना है कि इस मामले में एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन से पूरी जानकारी मांगी है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े और चिकित्सकों की लापरवाही से खतरा और बढ़ रहा है. लगातार कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है. जिला प्रशासन के आंकड़े 56 कोरोना संक्रमितों की मौत को दर्शा रहे हैं, जबकि लखनऊ से जारी आंकड़ों में संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 58 पहुंच गया है.