आगरा: 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत, मरीजों की संख्या हुई 1147 - आगरा कोरोना वायरस ताजा मामला
आगरा में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस ने दो और मरीजों की जान ले ली. वहीं जिले में सोमवार को कोरोना के आठ नए मरीज मिले. जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने सोमवार रात इसकी पुष्टि की.
आगरा:जिले में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में दो बुजुर्गों ने दम तोड़ दिया. हालत बिगड़ने पर दोनों को परिजनों ने एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. जिले में अब कोरोना संक्रमण की वजह से 79 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं सोमवार रात डीएम ने जिले में 8 नए कोरोना संक्रमित मिलने की जानकारी दी. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1147 हो गई है.
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने की पुष्टि
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने सोमवार रात कोरोना संक्रमित मरीजों और कोरोना की वजह से हुई मौत का आंकड़ा जारी किया. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि, हरिपर्वत क्षेत्र निवासी 61 वर्षीय अस्थमा रोगी को हालत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. जहां उसे वेंटिलेटर पर भी रखा गया था. लेकिन इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई है. वहीं एत्मादउद्दौला क्षेत्र के 83 वर्षीय गुर्दा रोगी कोरोना संक्रमित की हालत बिगड़ गई. परिजनों ने बुजुर्ग को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान बुजुर्ग की भी मौत हो गई है.
यहां पर मिले नए संक्रमित
सोमवार दिनभर में आई कोरोना की रिपोर्ट के मुताबिक, सदर बाजार, न्यू आगरा, शमशाबाद क्षेत्र में नए कोरोना मरीज मिले हैं. सभी संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.