उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा में कोरोना का कहर, बच्ची और बुजुर्ग ने तोड़ा दम - agra coronavirus latest update

आगरा जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित एक बच्ची और एक बुजुर्ग की मौत हो गई है, जिसकी जानकारी जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने दी. दोनों की हालत बिगड़ने के बाद उनको एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.

agra news
आगरा में कोरोना का कहर.

By

Published : Jun 16, 2020, 8:37 AM IST

आगरा: जिले में सोमवार को दो और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. इसमें एक 12 वर्षीय एड्स संक्रमित बच्ची और दूसरे 82 वर्षीय बुजुर्ग थे. दोनों को हालत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 64 हो गया है. सोमवार रात डीएम ने 17 नए कोरोना संक्रमित की जानकारी दी, जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1,070 हो गई है.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने सोमवार रात कोरोना संक्रमितों की संख्या और मौत का आंकड़ा जारी किया, जिसमें दो कोरोना संक्रमितों की मौत की जानकारी दी गई. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि फतेहाबाद निवासी परिवार अनलॉक-1 में अहमदाबाद से घर लौटा था. परिवार की 12 वर्षीय बच्ची एड्स पीड़ित थी. उसे बुखार आया तो एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां आठ जून को बच्ची की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. तभी से उसका उपचार चल रहा था, लेकिन हालत बिगड़ती चली गई और बच्ची की मौत हो गई. वहीं बोदला निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग की भी सोमवार को मौत हुई है. बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी हुई तो परिजन एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर आए, जहां बुजुर्ग की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई. उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.

17 नए संक्रमित मिले
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने जानकारी दी कि 17 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो शहर और देहात के हैं. शहर में नई बस्ती (आगरा फोर्ट), कृष्णा कालोनी (सिकंदरा), दयालबाग, नया ख्वासपुरा, गोपालपुरा (शमशाबाद रोड), कमला नगर, खंदारी बायपास, किनारी बाजार, छीपीटोला, नगलापदी, शीतला गली, खतैना( लोहामंडी), जगदीशपुरा, विद्यानगर( बोदला) और देहात में गंडाविहार (खेरागढ़), मलीपुरा (खंदौली) और फतेहाबाद में कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी संक्रमितों का उपचार शुरू कर दिया गया है. उनके परिवार के लोग और संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details