उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा में दो और कोरोना पॉजिटिव की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 991

By

Published : Jun 10, 2020, 9:45 AM IST

आगरा में मंगलवार देर रात दो और कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई. कोरोना संक्रमित में एक टीबी रोगी था और दूसरे को सांस लेने में परेशानी थी. इस प्रकार जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 53 हो गया है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 991 हो गई है.

agra news
कोरोना से दो और की मौत

आगरा:ताजनगरी में मंगलवार को कोरोना वायरस के कारण दो और संक्रमित लोगों की मौत हो गई. इसमें एक टीबी रोगी है और दूसरे को सांस लेने में परेशानी थी. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 53 हो गया है. वहीं जिले में मंगलवार रात तक 11 नए कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई. नए कोरोना संक्रमित शहर और देहात क्षेत्र से हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 991 हो गई है.

ताजनगरी में सोमवार रात डीएम प्रभु नारायण सिंह ने जिले में नए कोरोना संक्रमित और कोरोना संक्रमित की मौत का आंकड़ा जारी किया. डीएम ने जानकारी दी कि, मंगलवार को जगदीशपुरा निवासी टीबी रोगी और ताजगंज निवासी सांस रोगी की मौत हुई है. दोनों की एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हुई है. इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या 53 हो गई है. जिले में 11 नए कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आई है, जिसके बाद अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 980 से बढ़कर 991 हो गया है.

यह मिले नए संक्रमित

  • तीन संक्रमित विभव नगर क्षेत्र के हैं, जिनमें 47 वर्षीय महिला चिकित्सक, 70 वर्षीय बुजुर्ग और 30 वर्षीय युवक शामिल हैं.
  • कमला नगर में 80 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मिला.
  • लोहामंडी में 39 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव मिला है.
  • नरीपुरा में 33 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला है.
  • जगदीशपुर क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी पॉजिटिव है.
  • मोती कुंज में 42 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव है.
  • एत्माद्दौला क्षेत्र में 42 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव मिला है.
  • जगनेर रोड पर 72 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित है.
  • शमशाबाद के टोला मोहल्ला में 29 वर्षीय व्यक्ति मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details