उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा में बुजुर्ग महिला और 4 बच्चों को ट्रैक्टर ने रौंदा, हालत नाजुक - आगरा समाचार हिंदी में

आगरा में रविवार रात को एक ट्रैक्टर ने घर के बाहर अपने चार नाती-नातिन को साथ लेकर चारपाई पर सो रही बुजुर्ग महिला को रौंद दिया. पांचों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

etv bharat
आगरा में बुजुर्ग महिला और 4 बच्चों को ट्रैक्टर ने रौंदा

By

Published : May 2, 2022, 9:40 AM IST

आगरा: शमसाबाद क्षेत्र के गांव महरमपुर में रविवार रात को ट्रैक्टर ने एक महिला और चार बच्चों को रौंद दिया. बुजुर्ग महिला अपने नाती-नातिन को साथ लेकर सो रही थी. सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.


गांव महरमपुर निवासी माया देवी पत्नी मुरारी अपने नाती नातिन नंदनी (उम्र 11 वर्ष), डॉली (उम्र 9 वर्ष), हर्ष (उम्र 7 वर्ष) और कुनाल (उम्र 6 वर्ष) के साथ घर के बाहर चारपाई पर सो रही थीं. ड्राइवर ने तेज रफ्तार ट्रैक्टर को रविवार रात घर के बाहर सो रही महिला, बच्चों के ऊपर चढ़ा दिया. इसके बाद इलाके में चीख पुकार मच गई.

ये भी पढ़ें- चंदौली: पुलिस रेड के दौरान युवती की मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड, परिवार ने कहा- पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला

ड्राइवर ट्रैक्टर वहीं छोड़कर भाग निकला. चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया. सूचना मिलन पर थानाध्यक्ष भी घटनास्थल और हॉस्पिटल गये. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details