उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा में फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग - आगरा समाचार हिंदी में

गणतंत्र दिवस पर आगरा के बाह ब्लॉक परिसर में गया फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इन लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं.

etv bharat
torned tri color hosted at bah

By

Published : Jan 26, 2022, 8:44 PM IST

आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में गणतंत्र दिवस के मौके पर फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज अधिकारियों ने फहराया. इस मामले में ब्लॉक कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है. लोगों ने फटे हुए तिरंगे को फहरा हुआ देखकर लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

बाह कस्बे में स्थित विकास खंड कार्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण कार्यक्रम हुआ. यहां राष्ट्रीय ध्वज का अपमान विकास खंड कार्यालय में देखने को मिला. गणतंत्र दिवस के मौके पर विकासखंड कार्यालय परिसर में फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज ब्लॉक के अधिकारियों ने फहरा दिया. कार्यालय के ऊपर फटे हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लहराता देखकर ग्रामीणों ने विकासखंड के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और सख्त कार्रवाई की मांग की.

लोगों ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के नियम हैं. इसका पालन करना हमारा प्रथम कर्तव्य है. कानून व्यवस्था के हिसाब से अगर कोई शख्स तिरंगा फहराने के नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है. गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्लॉक बाह में फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, जो नियम के विरुद्ध है.

ये भी पढ़ें- इन वीआईपी सीटों पर दांव में लगी बीजेपी के इन दिग्गजों की किस्मत...पढ़िए पूरी खबर

स्थानीय लोगों ने कहा कि इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए. इस संदर्भ में विकास खंड अधिकारी बाह से फोन से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन हर बार पूरी रिंग चली गयीं और फोन पिक नहीं किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details