आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में गणतंत्र दिवस के मौके पर फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज अधिकारियों ने फहराया. इस मामले में ब्लॉक कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है. लोगों ने फटे हुए तिरंगे को फहरा हुआ देखकर लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
बाह कस्बे में स्थित विकास खंड कार्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण कार्यक्रम हुआ. यहां राष्ट्रीय ध्वज का अपमान विकास खंड कार्यालय में देखने को मिला. गणतंत्र दिवस के मौके पर विकासखंड कार्यालय परिसर में फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज ब्लॉक के अधिकारियों ने फहरा दिया. कार्यालय के ऊपर फटे हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लहराता देखकर ग्रामीणों ने विकासखंड के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और सख्त कार्रवाई की मांग की.
लोगों ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के नियम हैं. इसका पालन करना हमारा प्रथम कर्तव्य है. कानून व्यवस्था के हिसाब से अगर कोई शख्स तिरंगा फहराने के नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है. गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्लॉक बाह में फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, जो नियम के विरुद्ध है.