उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

युवक और युवतियों का वीडियो वायरल होने पर तीन सिपाही निलंबित, आपत्तिजनक हालत में कैफे के केबिन में मिले थे - three policemen suspended

संजय प्लेस के रेस्टोरेंट में छापे के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में युवक और युवती मिले थे. अनुशासनहीनता और उदंडता मानते हुए एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की.

Etv Bharat
तीन सिपाही निलंबित

By

Published : Aug 12, 2022, 7:22 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 1:37 PM IST

आगरा:जिले के संजय प्लेस में स्थित रेस्टोरेंट के बेसमेंट में पुलिस के छापे का वीडियो वायरल होने के बाद तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गयी. वीडियो में युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे थे. इसको लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे. इस मामले का बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. गौरतलब है कि, यह वीडियो 15 दिन पुराना है. आरोप है कि शहर में तमाम ऐसे रेस्टोरेंट और कैफे में इसी तरह से गंदा धंधा चल रहा है.

बता दें कि, संजय प्लेस शू मार्केट में कैफे हाउस नाम से एक रेस्टोरेंट है. जिसके बेसमेंट में केबिन में गलत गतिविधि होने की सूचना मिली थी. सूचना यह थी कि, कैफे संचालक की ओर से केबिनों को 300 रुपये घंटे के हिसाब से युवक और युवतियों को देता है. इस पर हरिपर्वत थाना के मुख्य आरक्षी रंजीत, सिपाही सौरभ कुमार और वीआरवी के सिपाही ज्ञानेंद्र सिंह ने 27 जुलाई को छापा मारा था. पुलिसकर्मियों ने सबूत बतौर एक पुलिसकर्मी ने मोबाइल से छापे का वीडियो बनाया. पुलिसकर्मियों ने जब केबिन के परदे हटाए तो केबिन में युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले. मौके से तमाम अन्य सामग्री भी मिली थी.

इसे भी पढ़ेंःयमुना नदी में पलटी नाव: रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक 4 की मौत
बता दें कि, बुधवार यानी 10 अगस्त को संजय प्लेस में कैफे हाउस में छापेमारी का वीडियो वायरल हो गया. जिसमें युवक और युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पुलिस कर्मियों से गुहार लगा रहे हैं. युवक और युवतियां रोने के साथ ही मुंह छिपा रहे हैं. इस पर पुलिस पर सवाल खडे़ हुए. जिसमें पहला सवाल यह था कि, जब पुलिस ने छापा मारा तो साथ में महिला पुलिसकर्मी क्यों नहीं थी. इसकी जानकारी जब एसएसपी प्रभाकर चौधरी तक पहुंची तो उन्होंने तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने जारी बयान में कहा है कि, प्राइवेट लोगों को वीडियो लीक करने पर अनुशानहीनता और उदंडता करके पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है. इसलिए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 12, 2022, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details