आगरा में कोरोना ने ली तीन और मरीजों की जान, आंकड़ा पहुंचा 1107 - आगरा कोरोना से मौत की संख्या
आगरा जिले में कोरोना का कहर जारी है. जिले में बुधवार को कोरोना से तीन और लोगों की जान चली गई. दो दिन के भीतर कोरोना वायरस के कारण 6 लोगों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. वहीं जिले में बुधवार को 19 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं.
आगरा में कोरोना से तीन की मौत
आगरा:जिले में बुधवार को तीन और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. कोरोना संक्रमित तीनों मरीजों की हालत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 70 हो गया है. बुधवार रात डीएम ने 19 नए कोरोना संक्रमित की जानकारी दी. जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1107 हो गई है.