आगरा: पिनाहट ब्लॉक में वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है. यहां वायरल फीवर से गुरुवार को तीन बच्चों की मौत हो गयी. इसके साथ ही संदिग्ध बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है. बच्चों की मौत का आंकड़ा यहां तेजी से बढ़ रहा है. बच्चों की मौत के कारण यहां के लोगों में दहशत है. स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ. एके सिह, संयुक्त निदेशक डॉ. प्रदीप शर्मा दोनों, उन बच्चों के घर पहुंचे जिनकी मौत बुखार की वजह से हो गयी थी.
पिनाहट में 11 सितम्बर को बुखार से गांव भावनाथ की ढारि निवासी सुदामा के 14 वर्षीय पुत्र वीकेश की मौत हो गयी थी. इसके अलावा सूबेदार पुरा की नौ माह की गायत्री पुत्री सतीश की वायरल बुखार से 17 सितम्बर को मौत हो गयी थी. कस्बा निवासी पूर्व प्रधान रवि पाण्डेय के 14 वर्षीय पुत्र छोटू की मौत 19 सितम्बर को बुखार से हुई. बुधवार को अमन पुत्र राजेन्द्र वर्मा उम्र तीन वर्ष निवासी कस्बा मोहल्ला चांदनी चौक, प्राची पुत्री प्रमोद शर्मा निवासी राटोटी उम्र 9 वर्ष की मौत के बाद, गुरुवार को बुखार से तीन और बच्चों की मौत को हो गयी.
इनमें गांव मेदीपुरा निवासी मनोज की 4 वर्षीय पुत्री प्रज्ञा की मौत हो गयी. प्रज्ञा को दो दिन से बुखार आ रहा था. गुरुवार को ज्यादा तेज बुखार आने पर उसे आगरा ले जा रहे थे. जहां पिनाहट सरकारी रोडवेज बस स्टैंड पर उसने दम तोड़ दिया. वहीं कस्बे के चांदनी चौक निवासी योगेश की 8 वर्षीय बेटी सुमन को भी तीन दिन से बुखार आ रहा था. यहां के प्राइवेट क्लिनिक पर उसका इलाज चल रहा था. गुरुवार सुबह अचानक उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गयी. परिवार के लोग उसे लेकर फतेहाबाद पहुंचे. यहां क्लीनिक पर पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी.