उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा में संदिग्ध बुखार का कहर जारी, दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत - up news in hindi

आगरा के कई गांवों में संदिग्ध बुखार का कहर जारी है. यहां के पिनाहट ब्लॉक में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गयी.

three-including-two-children-died-of-suspicious-fever-at-pinahat-block-in-agra
three-including-two-children-died-of-suspicious-fever-at-pinahat-block-in-agra

By

Published : Sep 28, 2021, 4:12 PM IST

आगरा:जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में संदिग्ध बुखार का कहर जारी है. संदिग्ध बुखार के चलते दो बच्चों और एक शक्स की उपचार के दौरान मौत हो गई. पिनाहट ब्लॉक में पिछले दो हफ्तों में 8 बच्चों की मौत हो चुकी है. गांवों में फैल रहे संदिग्ध बुखार से ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं पिनाहट क्षेत्र में ही मंगलवार को दो बच्चों और एक व्यक्ति की वायरल बुखार के चलते मौत हो गई. वायरल बुखार से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

संदिग्ध बुखार से भूरी सिंह की मौत

पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला पूरनपुरा निवासी शिम्भू का 7 वर्षीय पुत्र अल्पेश को बीते 2 दिन से बुखार था. परिजन कस्बे के ही प्राइवेट डॉक्टर से उसका इलाज करा रहे थे. मंगलवार को सुबह बच्चे की बुखार के कारण अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. हालत खराब होने पर परिजन फतेहाबाद के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. यहां बच्चे की हालत नाजुक देखकर उसको हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया. परिजन बच्चे को आगरा ले ही जा रहे थे कि रास्ते में उसने बुखार के चलते दम तोड़ दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

संदिग्ध बुखार से बच्ची की मौत

गांव नगला भरी गिरिराज सिंह की 1 वर्षीय पुत्री जानवी को सप्ताह भर से बुखार आ रहा था. परिजन प्राइवेट डॉक्टर से इलाज करा रहे थे. सोमवार की शाम को बच्ची की अचानक हालत बिगड़ गई. परिजन बच्ची को लेकर आगरा पहुंचे, जहां उसको निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सोमवार की रात को उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई. वहीं तीसरा मामला ब्लॉक क्षेत्र के ही गांव पुरा नत्था झोरियन निवासी भूरी सिंह उम्र करीब 42 वर्ष को बीते 4 दिनों से लगातार बुखार था. बुखार कम नहीं हो रहा था तो 3 दिन पहले परिजनों ने उसको इलाज के लिए जीवन रेखा हॉस्पिटल में में भर्ती कराया. यहा मंगलवार को सुबह भूरी सिंह की मौत हो गयी.

संदिग्ध बुखार से बच्चे की मौत

ये भी पढ़ें- मिहिर भोज जाति विवाद : मुख्यमंत्री के नाम पट्टिका पर लगाई स्याही, पुलिस ने जांच शुरू की

वहीं संदिग्ध बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या का आंकड़ा अब 11 तक पहुंच गया है. वायरल बुखार से हुई मौतों के कारण ग्रामीण दहशत में हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों का दौरा कर रही हैं. बीमार लोगों की जांच के बाद दवाएं दी जा रही हैं. स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details