आगरा: योगी सरकार ने आगरा के हजारों लोगों को हाउस टैक्स जमा करने में राहत पर मुहर लगा दी. आगरा निगम की ओर से योगी सरकार को आगरा हाउस टैक्स एकमुश्त समाधान योजना (OTS) का प्रस्ताव बनाकर भेजा था. इस प्रस्ताव को योगी सरकार ने स्वीकृति दे दी है. इस ओटीएस व्यवस्था का लाभ उन सभी हजारों गृह स्वामियों को होगा, जो पिछले काफी समय से किसी न किसी वजह से हाउस टैक्स जमा नहीं कर पा रहे थे.
भुगतान में देरी के कारण उनके हाउस टैक्स में ब्याज भी लगातार जुड़ रहा था. हाउस टैक्स और ब्याज देने में लोग असमर्थ थे. अब ओटीएस की व्यवस्था लागू होने से शहर की जनता को बड़ी राहत मिलेगी. आगरा महापौर नवीन जैन ने बताया कि नगर निगम की ओर से उत्तर प्रदेश शासन को ओटीएस यानी एकमुश्त समाधान योजना का प्रस्ताव भेजा था. यूपी शासन की ओर से इस बार में आगरा नगर निगम को लिखित आदेश भी भेजा है.
नगर निगम सीमा में रहने वाले बड़ी संख्या में गृह स्वामी हाउस टैक्स में ज्यादा ब्याज होने के कारण हाउस टैक्स जमा करने में असमर्थ थे. ये लोग अक्सर ब्याज माफी के लिए चक्कर लगाते थे. लेकिन तब ऐसा कोई समाधान नहीं था. इसके लिए उन्होंने नगर निगम के माध्यम से प्रयास किया और शासन ने उनकी मांग को स्वीकार किया.
आगरा महापौर नवीन जैन ने बताया कि सभी शहर वासियों को अगवत कराया जा रहा है कि एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) नियत अवधि के लिए लागू की गई है. इसलिए सभी शहरवासी जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठाएं. अपना बकाया हाउस टैक्स जमा कराएं.