आगरा: जिले के विधानसभा फतेहाबाद क्षेत्र के गांव उझावाली में चोरों ने गुरुवार की रात्रि 3 घरों में सीढ़ी लगाकर घरों में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में नाराजगी है.
थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव उझावाली निवासी अनिल पुत्र गुड्डू, प्रभुदयाल पुत्र महावीर, बहादुर पुत्र जलधारी अपने घर के बाहर सो रहे थे. गुरुवार की रात्रि 2 बजे के करीब चोर घर के पीछे की दीवार से सीढ़ी लगाकर घरों में प्रवेश कर गए और लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण, कीमती सामान चोरी कर ले गए. जब सुबह घरों के लोग उठे तो घर के अंदर का नजारा देख दंग रह गए. घर के अंदर रखी अलमारी और संदूक टूटे पड़े थे. सामान बिखरा पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी. सूचना पाकर फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और चोरी की घटना की छानबीन शुरू कर दी.
ग्रामीणों ने बताया दोनों भाई एक ही मकान में रहते थे. पीड़ितों के अनुसार करीब 3 से 4 लाख रुपए के जेवरात, सामान चोरी हो गया है.
आगरा: गांव के तीन घरों को चोरों ने एक साथ बनाया निशाना - आगरा ताजा खबर
आगरा जिले की विधानसभा फतेहाबाद क्षेत्र के गांव उझावाली में चोरों ने गुरुवार की रात्रि 3 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर सीढ़ी लगाकर घरों के अंदर गए और लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया.
![आगरा: गांव के तीन घरों को चोरों ने एक साथ बनाया निशाना agra news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:01:08:1593160268-up-agr-01-agra-in-fatehabad-area-the-thieves-got-high-thieves-targeted-three-houses-in-the-village-vis-10070-26062020133737-2606f-1593158857-52.jpg)
लाखों की चोरी
तहरीर के आधार पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
- विकास जायसवाल, सीओ