उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा में खेलते समय कुएं में गिरा किशोर, मौत - कुएं में गिरा किशोर

जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कोरथ में खेलते समय एक किशोर बंद पड़े हुए कुएं में अचानक गिर गया. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया.

etv bharat
कुएं में गिरा किशोर

By

Published : Jun 4, 2022, 11:04 PM IST

आगरा:जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कोरथ में खेलते समय एक किशोर बंद पड़े हुए कुएं में अचानक गिर गया. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया.

जानकारी के अनुसार अर्जित पुत्र राजवीर उम्र करीब 13 वर्ष निवासी गांव कोरथ थाना जैतपुर कक्षा 8वीं में पढ़ रहा था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि अर्जित गांव के बच्चे प्रांशू, छोटे, नंदू, पारस, अमन आदि के साथ घर के पास खेल रहा था. शनिवार की शाम वह खेलते समय घर के पिछवाडे स्थित 80 फीट गहरे कुए में अचानक गिर गया. बच्चों की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए. किशोर के कुएं में गिरने से हड़कंप मच गया. तत्काल परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें-आगरा की जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष का विवादित ऑडियो वायरल, ये दी सफाई

मौके पर एसओ जैतपुुर अवनीत मान पुलिसकर्मी एवं फायर बिग्रेड कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गये. यहां ग्रामीणों की मदद से कुएं में गिरे किशोर को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. करीब 3 घण्टे चले रेस्क्यू के बाद अर्जित को अचेतावस्था में बाहर निकाला गया. तत्काल एंबुलेंस द्वारा किशोर को जैतपुर सीएचसी केंद्र में पहुंचाया गया. जहां पर डाक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. किशोर की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार सर्वेश कुमार ने घटना की जानकारी ली और मृतक किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details