आगरा:जिले में रविवार की शाम को ICSE की दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ था. 13 स्कूलों के ढाई हजार से भी अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. रिजल्ट आते ही कई छात्रों के चेहरे खिल उठे, जिसमें आईसीएसई दसवीं की परीक्षा में आगरा के सेंट एंथनीज जूनियर कॉलेज (St. Anthony's Junior College,) की तनीषा सिंगल और सेंट पॉल चर्च कॉलेज (St. Paul's Church College) के छात्र शौर्य अग्रवाल ने 99.20 अंक प्राप्त कर टॉप किया. ये दोनों फिलहाल आगरा से बाहर कंप्टीशन की तैयारी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःलखनऊ: देश की टॉपर कनिष्का ने बताए सफलता के मंत्र, बोली- घंटा देखकर नहीं, जब मन किया तब की पढ़ाई
सेंट एंथनीज जूनियर कॉलेज की दसवीं की छात्रा तनीषा सिंगल इस वक्त कोटा शहर में रहकर नीट की तैयारी कर रही हैं. तनिषा का सपना है कि वह डॉक्टर बने और एम्स दिल्ली में उनका एडमिशन हो. वहीं, से वह अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करें. वहीं शौर्य अग्रवाल ने बताया कि वह भी दिल्ली में IIT JEE की तैयारी कर रहे हैं. उनका सपना है कि वे मुंबई के आईआईटी मुंबई में उनका एडमिशन हो.
तनीषा ने बताया कि उन्होंने टॉप करने की उद्देश्य पढ़ाई नहीं की थी. उन्हें गणित और इंग्लिश विषय ज्यादा पसंद है. उन विषयों में शत प्रतिशत अंक लाने के लिए 5 घंटे की पढ़ाई की. वहीं, शौर्य अग्रवाल ने बताया कि मैथ और साइंस उनका पसंदीदा विषय है. उनके अध्यापकों ने भी काफी मेहनत की थी.
आगरा जनपद में ICSE की 10th की परीक्षा में 13 स्कूलों के ढाई हजार से भी अधिक बच्चे बैठे थे, जिनमें से तनीषा और शौर्य ने टॉप किया, तो वहीं, सेंट पीटर्स कॉलेज के छात्र कामिल, सैंट एंथनीज जूनियर कॉलेज (St Anthony Junior College) की छात्रा सेजल और सेंट मैरी की जाह्नवी ने 99 अंक प्राप्त किए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप