उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

समाजवादी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने आगरा विवि प्रशासन का पुतला फूंका - students burnt effigy of university administration

जनपद में रविवार को समाजवादी छात्र संघ महानगर आगरा द्वारा MBBS की परीक्षा में नकल न रोक पाने में नाकाम विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका. ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से तीनों छात्र नकल कर रहे थे.

etv bharat
समाजवादी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने आगरा विवि प्रशासन का पुतला फूंका

By

Published : Feb 27, 2022, 8:25 PM IST

आगरा: जनपद में रविवार को समाजवादी छात्र संघ महानगर आगरा द्वारा MBBS की परीक्षा में नकल न रोक पाने में नाकाम विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका. उन लोगों ने विवि प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस कृत्य में खुद शामिल है, इसलिए जानबूझ कर छात्रों को केंद्र में घुसने से पहले चेकिंग नहीं करते.

समाजवादी छात्र संघ के प्रदेश सचिव रवि यादव ने बताया कि पिछले 3 साल से लगातार एमबीबीएस की परीक्षाओं में विवि के सचल दल एमबीबीएस की परीक्षाएं दे रहे हैं छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया है. ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से तीनों छात्र नकल कर रहे थे और पिछले 3 साल से एक ही तरीके से एक ही सेंटर पर नकल करते आ रहे हैं. उसके बाद भी विवि प्रशासन कोई कठोर कार्रवाई नहीं करता.

समाजवादी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने आगरा विवि प्रशासन का पुतला फूंका

इसे भी पढ़ेंःUP Board Exam 2022: 20 मार्च के बाद बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार रहें छात्र


समाजवादी छात्र संघ के लोगों ने भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Bhimrao Ambedkar University) के प्रशासन का पुतला फूंका. पुतला फूंक कर उन लोगों ने मांग की कि जो छात्र नकल करते पकड़े जा रहे हैं, उन पर कठोर कार्रवाई की जाए. उन लोगों ने बताया कि बहुत से बच्चे मेहनत कर परीक्षा देने आते हैं, लेकिन कुछ छात्र नकल का सहारा लेकर शॉर्टकट का रास्ता अपनाकर पास होना चाहते हैं. विवि प्रशासन उन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है और पिछले 3 साल से एमबीबीएस के छात्र पकड़े जाते हैं. इस दौरान प्रदेश सचिव रवि यादव, अमित प्रताप यादव महानगर अध्यक्ष, कैप्टन बघेल, लोकेश सोलंकी, शुभम वाल्मीकि, अनमोल दिवाकर, पुष्पेंद्र चक, कृष्णा यादव, ललित राज, कपिल चौहान, अरुण यादव, सादाब पठान, कामिल कैफ, ब्रजेश बीनू, शिवम यादव, विकाश यादव, आलोक यादव,अरुण दिवाकर, शादाब खान उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details