उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा: एसएसपी ने नो एंट्री में लापरवाही बरतने पर पांच को किया निलंबित

एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने लापरवाही बरतने पर यातायात पुलिस पर कार्रवाई की है. एसएसपी ने यातायात निरीक्षक (पश्चिम) आगरा सतीश कुमार राय सहित पांच लोगों को निलंबित किया है.

एसएसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित.

By

Published : Jun 29, 2019, 5:33 PM IST

आगरा: जिले में एसएसपी की कार्रवाई से यातायात पुलिस में हड़कंप मच गया है. एसएसपी ने यातायात निरीक्षक सतीश कुमार राय सहित पांच लोगों को निलंबित किया है. इनपर आरोप है कि इन्होंने अपनी ड्यूटी सही तरीके से नहीं की. आपको बता दें कि शहर में सुबह पांच बजे से देर रात 11 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहती है, फिर भी इसे लेकर यातायात पुलिसकर्मियों ने लापरवाही थी. इस वजह से पांच निर्दोषों की जान चली गई थी.

क्या है पूरा मामला:

  • एसएसपी ने माना कि यातायात पुलिसकर्मी की लापरवाही से ही गत 25 जून को सदर तहसील चौराहे के पास हादसा हुआ था.
  • उन्होंने कहा कि नो एंट्री के बाद भी रात 9 बजे डीसीएम कैसे पहुंच गई.
  • इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई थी.
  • इसकी जांच में एसएसपी ने पाया कि यातायात पुलिसकर्मियों की गलती से डीसीएम नो एंट्री में सिकंदरा से सदर तहसील के पास पहुंची थी.

एसएसपी ने देर रात शुक्रवार को जांच रिपोर्ट के आधार पर यातायात निरीक्षक (पश्चिम) सतीश कुमार राय, टीएसआई मुन्ना लाल, हेड कांस्टेबल रमाकांत, कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल रविन्द्र कुमार को निलंबित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details