उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा में खोद डाला 'साइकिल ट्रैक', कौन मिटा रहा योगी राज में अखिलेश सरकार की निशानियां - आगरा में साइकिल ट्रैक खोदा

आगरा में माल रोड पर एएसआई कार्यालय से कमिश्नरी चौराहे तक साइकिल ट्रैक की खुदाई की गई है. साइकिल ट्रैक की खुदाई किसने की इसकी जानकारी जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को नहीं है.

etv bharat
खुदा साइकिल ट्रैक

By

Published : Jun 26, 2022, 9:04 PM IST

आगरा:ताजनगरी में सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करोड़ों रुपये के प्रमुख प्रोजेक्ट रहे 'साइकिल ट्रैक' को जेसीबी या ड्रिलिंग मशीन से खोदा गया है. सपा मुखिया ने अपनी सरकार में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 134 करोड़ रुपये खर्च करके 207 किमी लंबा साइकिल ट्रैक तैयार कराया था. जिस पर साइकिल दौड़ाने की बजाय योगी सरकार में उधेड़ने का काम हो रहा है. माल रोड पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) मुख्यालय से लेकर कमिश्नरी चौराहा तक यह साइकिल ट्रैक खोद दिया गया है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि, 'साइकिल ट्रैक' की खुदाई किसने की. इसकी जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को भी नहीं है. इधर साइकिल ट्रैक खोदे जाने को लेकर सपाई नाराज हैं.

आगरा में माल रोड पर एएसआई कार्यालय से कमिश्नरी चौराहे तक साइकिल ट्रैक की खुदाई की गई है. साइकिल ट्रैक को जेसीबी या ड्रिलिंग मशीन से खोदा गया है. साइकिल ट्रैक की खुदाई किसने की इसकी जानकारी जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को नहीं है. मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने साइकिल ट्रैक खुदा हुआ देखा तो जिला प्रशासन और लोक निर्माण अधिकारियों से शिकायत की. इसके साथ ही सर्किट हाउस जाते और लौटते समय शनिवार को डीएम प्रभु नारायण सिंह ने साइकिल ट्रैक की खुदाई देखी थी.

खुदा साइकिल ट्रैक
समाजवादी पार्टी के आगरा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार का कहना है कि साइकिल ट्रैक की खुदाई की जानकारी होने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया गया है. योगी सरकार सिर्फ बुलडोजर चलाने और पुरानी जनहित की विकास योजनाओं को खत्म करने का काम कर रही है. अखिलेश सरकार में कराए गए विकास कार्यों को संभालने में भी यह सरकार नाकाम है. सपा सरकार की विकास योजनाओं की निशानियां मिटाने का काम भी यह सरकार कर रही है.यह भी पढ़ें:आजम-अखिलेश की सियासी चालों पर भाजपा ने ऐसे फेरा पानी, इन वजहों से पंचर हुई साइकिल

जिसने खोदा, वही कराएगा निर्माण:लोक निर्माण विभाग (आगरा परिक्षेत्र) के मुख्य अभियंता संजीव भारद्वाज का कहना है कि माल रोड पर साइकिल ट्रैक की खुदाई की शिकायत मिली है. विभाग ने यह खुदाई नहीं कराई है. संभवना है कि जल निगम या फिर किसी मोबाइल कंपनी ने साइकिल ट्रैक को खोदा है. इसकी जांच करके संबंधित एजेंसी से ही इस साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा.

207 किमी लंबा बनाया गया था साइकिल ट्रैक:सपा सरकार में करीब 134 करोड़ रुपये की लागत से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आगरा से लायन सफारी (इटावा) तक साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया था. यह साइकिल ट्रैक अवंतीबाई चौराहा से फतेहाबाद रोड, इनर रिंग रोड के पास से होते हुए बाह, इटावा तक करीब 207 किमी लंबा बनाया गया था. जिसका शुभारंभ 26 नवंबर 2016 को किया गया था. अब देखा जाए तो साइकिल ट्रैक पर जगह-जगह अतिक्रमण हो गया है. इसके साथ ही फतेहाबाद रोड, माल रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए भी साइकिल ट्रैक को खोदा गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details