आगराः एसपी सुप्रीमो ने आगरा में योगी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यूपी की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल थीं. इस समय भी स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही हैं. इसी का नतीजा है कि फिरोजाबाद जैसे ही हालात प्रदेश के अन्य जिलों में भी हैं. जहां बच्चों और लोगों की डेंगू और मलेरिया के चलते मौत हो रही है. इसी का नतीजा है कि फिरोजाबाद जैसे ही हालात प्रदेश के अन्य जिलों में भी है. जहां बच्चों और लोगों की डेंगू और मलेरिया के चलते मौत हो रही है.
उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि देश की कोई ऐसी पार्टी नहीं है, जो किसानों के आंदोलन के साथ नहीं है. जब अखिलेश यादव से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर छोटे-छोटे दलों से गठबंधन की सपा से बात चल रही है. चाचा शिवपाल के लिए हमने जसवंत नगर सीट छोड़ दी है. इसके साथ ही उनके साथियों का भी बराबर सम्मान किया जाएगा.
आपको बता दें कि कोरोना काल में समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष और एसपी नेता रईसुद्दीन और पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर का निधन हो गया था. इसके साथ ही एसपी नेता मन्नू की मां का भी देहांत हो चुका है. एसपी मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार दोपहर एसपी नेताओं को श्रद्धांजलि देने और परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करने आगरा आए. सबसे पहले अखिलेश यादव लाजपत कुंज खंदारी क्रॉसिंग पर सपा नेता मन्नू अलग के आवास पर पहुंचे. जहां उनकी मां को श्रद्धांजलि दी. परिवार को शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद एसपी के दिवंगत नेता रईसुद्दीन के परिजनों को शोक संवेदना प्रकट करेंगे. यहां से वे पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर के आवास पर मांगलिक कॉलोनी वैभव नगर पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगे.