आगरा:आगरा के जिला एवं सत्र न्यायालय (दीवानी) परिसर में सिपाही पर ईंट से हमला करके चार अपराधी अपने गैंगस्टर साथी को अभिरक्षा से छुड़ा ले गए. इस घटना पर यूपी में राजनीति शुरू हो गई है. सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है. सपा मुखिया ने आगरा की घटना को लेकर एक ट्वीट किया है. जो खूब ट्रैंड हो रहा है.
अखिलेश ने सिपाही का सिर फोड़कर गैंगस्टर को छुड़ाने पर योगी सरकार पर कसा तंज, किया ट्वीट - sp chief Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव ने आगरा की दुस्साहसिक घटना को लेकर एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा कि, 'भाजपा के राज में यूपी पुलिस की रक्षा के लिए भी एक विशेष पुलिस बना दी जाए'.
इसे भी पढ़ेंःपुलिस पर हमला कर आगरा कोर्ट परिसर से गैंगेस्टर को छुड़ा ले अपराधी
दरअसल, आगरा में दिन दहाड़े पुलिसकर्मी का ईंट से सिर फोड़कर गैंगस्टर को अभिरक्षा से छुड़ाने से आगरा से राजधानी लखनऊ तक पुलिस महकमा में खलबली मच गई. मामले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर घेरा. अखिलेश यादव ने आगरा की दुस्साहसिक घटना को लेकर एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा कि, 'भाजपा के राज में यूपी पुलिस की रक्षा के लिए भी एक विशेष पुलिस बना दी जाए'. यही ट्वीट खूब ट्रैंड हो रहा है. जिससे पुलिस महकमा और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की खूब किरकिरी हो रही है. कई यूजर्स खूब अखिलेश को भी आड़े हाथ ले रहे हैं.