आगरा : जनपद के बाह विधानसभा में नित रोज नई -नई राजनीति देखने को मिल रही है. जनसंपर्क के दौरान सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने अपने जनसंपर्क के दौरान एक ऐसा काम कर गये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सपा प्रत्याशी ने बसपा के प्रति प्रेम जगाकर एक गांव में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे और हाथी पर वोट देने कि लिए लोगों से अपील की.
आपको बता दें कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेजी पर हैं. राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए आजकल दिख रहे हैं. तो वहीं, कई नेता अपनी पार्टियों को छोड़कर पाला बदल लिए हैं और लगातार प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ नेताओं का पुरानी पार्टियों के लिए प्रेम जगा है. ऐसा ही एक मामला बाह विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा का वायरल हुआ है. जहां बाह विधानसभा के एक गांव में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों को संबोधित किया.
ग्रामीणों के संबोधन में सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा का अचानक बसपा प्रेम जाग उठा. संबोधित करते हुए उन्होंने आगामी 10 फरवरी को बाह बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा के पक्ष में ही वोट डालने और हाथी पर बटन दबाने की लोगों से अपील कर डाली. सपा प्रत्याशी की अचानक जुबान फिसल गई, उन्हें खुद नहीं पता कि वह किस पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःआचार संहिता उल्लंघन मामले में सपा प्रत्याशी समेत 40 पर मुकदमा दर्ज
सपा प्रत्याशी का बसपा के लिए प्रचार करना बसपा प्रत्याशी के लिए लाभदायक फायदा साबित हो रहा है. बसपा के कार्यकर्ता जमकर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, जिसमें सपा प्रत्याशी एक-एक वोट हाथी के बटन पर दबाने की बात कह रहे हैं. जिसमें साथ में खड़े सपा कार्यकर्ता ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया है.