आगरा: हैदराबाद कांड के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है. जहां हर कोई अपराधियों को तत्काल सजा मिलने की बात कह रहा है. वहीं इसी क्रम में आगरा के एक समाजसेवी डॉक्टर ने हैदराबाद पुलिस को एक लाख रुपये का चेक इनाम के तौर पर भेजा है.
हैदराबाद कांड के आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर पता चलने के बाद आगरा के फतेहबाद रोड स्थित शांति मांगलिक हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर सतीश मांगलिक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हैदराबाद कांड में डॉक्टर बेटी की मौत होने से डॉक्टर सतीश काफी दुखी थे.