आगरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग को और मजबूत करने के लिए सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली आशा बहुओं स्मार्ट फोन देने का आदेश दिया था.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन पर सूचनाएं और अपडेट पाने के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध कराए गए. स्वास्थ्य विभाग को और बेहतर बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह परिसर में स्वास्थ्य विभाग ने कार्यक्रम हुआ.
इसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह का स्वास्थ्य कर्मियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. विधायक पक्षालिका सिंह ने स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात आशा कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरित किए. स्मार्टफोन पाकर आशा बहुएं काफी खुश नजर आईं.