उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा में छात्र सहित छह नए कोरोना संक्रमित मिले, आंकड़ा पहुंचा 870 - agra latest corona update

आगरा जिले में कोरोना का कहर जारी है. जिले में देर रात मंगलवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए. इसमें स्नातक का एक छात्र भी शामिल है. इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 870 पहुंच गई है. अब तक जिले में 33 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

agra news
कोरोना के 6 नए मामले

By

Published : May 27, 2020, 8:46 AM IST

आगरा:ताजनगरी में मंगलवार देर रात तक छह नए कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें स्नातक के छात्र सहित बुजुर्ग शामिल हैं. इससे जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 870 पहुंच गई, जबकि 33 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत भी हो चुकी है. नए आए सभी कोरोना पॉजिटिव को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

कोरोना के 6 नए मामले
जिले के लोहामंडी के 21 वर्षीय छात्र को सीने में दर्द और उल्टी होने की शिकायत पर 24 मई को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां जांच के लिए छात्र का सैंपल लिया गया था. छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सुल्तानपुरा निवासी 30 वर्षीय युवक को सांस लेने में दिक्कत थी. उसे भी 24 मई को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. जहां उसे कोरोना संक्रमित पाया गया. ट्रांस यमुना कॉलोनी, यमुनापार निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत खराब थी. उनकी जांच में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. उन्हें भर्ती कराया गया है. एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती लोहामंडी निवासी 58 वर्षीय महिला मरीज भी कोरोना संक्रमित आई हैं. देवरी रोड निवासी 70 वर्षीय पुरुष मरीज को सांस लेने में दिक्कत थी. इस पर उनका सैंपल लिया गया. बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं खटीक पाड़ा निवासी 75 वर्षीय महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details