उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा ई-रिक्शा पलटा, 4 घायल

आगरा में स्कूली बच्चों के ले जा रहा ई-रिक्शा पलट गया. हादसे में 4 बच्चे घायल हो गए.

etv bharat
आगरा में स्कूली रिक्शा पलटा

By

Published : Jul 26, 2022, 7:35 PM IST

आगरा:खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर को स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा ई-रिक्शा पलट गया. हादसे में 4 बच्चे घायल हो गए. हादसे की जानकारी पर स्कूल के स्टाफ में खलबली मच गई और वह मौके पर आ गए. घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

मामला मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के थाना खेरागढ़ क्षेत्र के नवाब बसई मार्ग का है. खेरागढ़ कस्बे के शांति देवी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय की छुट्टी के बाद ई-रिक्शा चालक करीब 15 से 20 बच्चों को लेकर उन्हें घर छोड़ने जा रहा था. लखनपुरा पंचायत के चित्रवाला गांव वाले मार्ग पर किसी एक्टिवा सवार महिला को बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा विपरीत दिशा में पलट गया.

रिक्शा पलटने से उसमें बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई. हादसे में 4 बच्चे घायल हो गए. घटना की सूचना पर बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजन घायल बच्चों को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले गए. हादसे के लिए बच्चों के परिजनों ने स्कूल संचालक समेत स्टाफ को जिम्मेदार बताया.
यह भी पढ़ें:प्रयागराज: सड़क पर जलभराव के कारण ई-रिक्शा पलटा, बाल-बाल बचे लोग

बता दें कि बच्चों को लेकर जा रहा ई-रिक्शा ओवरलोड था. योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद खेरागढ़ कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में अवैध स्कूली वाहनों का जाल फैल हुआ है. ऐसे अवैध स्कूली वाहन सैकड़ों के संख्या में दौड़ते नजर आ जाएंगे, जो कि बच्चों की जान जोखिम में डालकर ठूंस-ठूंसकर भरकर ले जाते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details