आगरा: जिले के थाना शमसाबाद, फतेहाबाद क्षेत्र में इलाकाई पुलिस ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के 144 वें जन्मदिन पर रन फॉर यूनिटी के तहत मैराथन दौड़ लगाई. इस दौरान क्षेत्रीय लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा पर्यावरण को बचाने, हेलमेट का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया. उन्होंने छात्राओं को बैड टच के संबंध में जागरूक किया. साथ ही सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया.
थानाध्यक्ष ने लोगों को किया जागरूक
गुरुवार सुबह शमसाबाद थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के 144वें जन्मदिन पर रन फॉर यूनिटी के तहत राजाखेड़ा मार्ग पर मैराथन दौड़ लगाकर क्षेत्रीय लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाने की अपील की. थानाध्यक्ष ने एम.पी.एस.पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को लगातार हो रही दुर्घटनाओं से बचने के लिए दोपहिया वाहन चलाने वाले परिवार के लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया.