आगरा:जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी चिंतित हैं. आगरा के हालात को नियंत्रित करने के लिए नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव आलोक कुमार को भेजा गया है. जिलों में लगातार शहर में अधिकारियों की मीटिंग चल रही है और रणनीति में बदलाव किया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जाए.
आगरा के डीएम पीएन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपनी नई रणनीति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब शहर में मोबाइल यूनिट हॉट स्पॉट क्षेत्र में जाकर घर-घर सैंपल कलेक्शन करेंगे. वैसै ही निजी हॉस्पिटल भी खुलेंगे, जिससे दूसरी बीमारियों के लोगों को भी उपचार मिल सके.
रणनीति में क्या किया बदलाव
डीएम पीएन सिंह ने बताया जो सैंपल का प्रोसेस था, उसमें बदलाव किया है. पहले हम जिला अस्पताल, एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेते थे, लेकिन अब हमारे पास मोबाइल यूनिट आ गई है. नोडल अधिकारी के निर्देश पर अब मोबाइल यूनिट से हॉटस्पॉट क्षेत्र में जाकर के अधिक से सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं, जो होम क्वारंटीन किए गए हैं. लोगों के सैंपल और ऑनलाइन होम डिलीवरी करने वाले लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे, जिससे संक्रमण न बढ़े.
जिले में कितने हॉटस्पॉट
डीएम पीएन सिंह ने बताया आगरा में कोरोना पाजिटिव आने के हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ रही है. जब भी कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आती है, वैसे हॉटस्पॉट भी बढ़ जाते हैं. आगरा में 32 हॉटस्पॉट को सील किया गया है और ये हॉटस्पॉट पर पुलिस की निगरानी है. 13 हॉटस्पॉटों में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. जिले के 14 हॉटस्पॉट को पूर्ण रूप से बंद किया जा चुका है.