उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सांप पकड़ने गए संत, डसने से तोड़ा दम - snake bite block pinhat

आगरा में महंत संत राघवानंद जी महाराज (mahant sant raghavanand ji maharaj) की सांप के काटने से मौत हो गई.

etv bharat
सांप के काटने से संत की मौत

By

Published : Jul 31, 2022, 7:42 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 7:51 PM IST

आगरा: जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में शनिवार को सांप के डसने से संत की मौत हो गई. संत की हालत गंभीर होने पर ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के गांव कांकर स्थित प्राचीन झंगोला माता मंदिर आश्रम (ancient zangola mata mandir ashram) पर करीब 15 वर्ष से महंत संत राघवानंद जी महाराज (50 वर्ष) रह रहे थे. संत राघवानंद कई प्रकार की जड़ी बूटियों और बीमारियों की दवा के बारे में जानते थे. ग्रामीणों ने बताया कि बाबा संत सांप के डसने पर लोगों का इलाज कर उन्हें ठीक कर देते थे. इतना नहीं बाबा सांपों को पकड़ने में भी माहिर थे. शनिवार की देर शाम गांव के एक घर में बहुत बड़ा काला सांप निकाला था. जिसे पकड़ने के लिए बाबा राघवानंद को बुलाया गया. जब संत ने सांप को पकड़ा तो उसने उन्हें तीन जगह डस लिया. उससे उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: मथुरा में 70 पुलिसकर्मी जांच में पाए गए दोषी, जल्द होगी कार्रवाई

पकड़े गए सांप को गुस्साऐं ग्रामीणों ने लाठी डंडे से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद लोग संत को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पिनाहट सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां से चिकित्सकों संत की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया. आगरा अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने संत को मृत घोषित कर दिया. रविवार को संत राघवानंद का ग्रामीणों और संतों ने विमान निकाल कर गांव-मंदिर की परिक्रमा कराई. उसके बाद संत को विधिवत समाधि दी गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 31, 2022, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details