आगरा: जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में शनिवार को सांप के डसने से संत की मौत हो गई. संत की हालत गंभीर होने पर ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के गांव कांकर स्थित प्राचीन झंगोला माता मंदिर आश्रम (ancient zangola mata mandir ashram) पर करीब 15 वर्ष से महंत संत राघवानंद जी महाराज (50 वर्ष) रह रहे थे. संत राघवानंद कई प्रकार की जड़ी बूटियों और बीमारियों की दवा के बारे में जानते थे. ग्रामीणों ने बताया कि बाबा संत सांप के डसने पर लोगों का इलाज कर उन्हें ठीक कर देते थे. इतना नहीं बाबा सांपों को पकड़ने में भी माहिर थे. शनिवार की देर शाम गांव के एक घर में बहुत बड़ा काला सांप निकाला था. जिसे पकड़ने के लिए बाबा राघवानंद को बुलाया गया. जब संत ने सांप को पकड़ा तो उसने उन्हें तीन जगह डस लिया. उससे उनकी मौत हो गई.