आगरा: जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कछपुरा के यमुना नदी घाट पर एक साधु नहाने के दौरान नदी में डूबकर लापता हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएसी एवं एनडीआरफ टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है. जहां टीमों और गोताखोरों द्वारा साधु को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत कछपुरा गांव में सर्व समाज द्वारा भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है. इसमें भागवत कथा सुनने के लिए दूरदराज से साधु संत भी पहुंचे हुए हैं. ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की शाम को साधु रविदास पांडे पुत्र राजीव पांडे निवासी उदी मोड़, इटावा अपने अन्य चार साधु साथियों राजेश शर्मा निवासी नागरोल मनिया धौलपुर राजस्थान, देवकीनंदन शर्मा निवास गौशाला नगर वृंदावन मथुरा, दिनेश शुक्ला निवासी रामनगर वृंदावन, उमाशंकर शर्मा निवासी खजुरिया संपत बरेली के साथ गांव से कुछ दूरी पर स्थित यमुना नदी घाट पर नदी नहाने के लिए गए थे.
नदी के पुल पार करके पांचों साधु फिरोजाबाद सीमा में यमुना नदी किनारे नहाने लगे. जहां यमुना नदी में अचानक नहाते समय साधु रविदास पांडे गहरे पानी में डूब कर लापता हो गए. मौजूद अन्य साधुओं ने काफी खोजबीन की मगर कोई पता नहीं चला. जैतपुर थाना पुलिस स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. मगर मामला जिला फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर सीमा क्षेत्र का होने के कारण पुलिस वापस वापस लौट गई. इस पर ग्रामीणों और साधु के परिजनों ने सोमवार रात को ही थाना नगला खंगर पुलिस को संपर्क किया और घटना के बारे में जानकारी दी.
बताया गया है कि रात के समय पुलिस पहुंची मगर रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया गया. मंगलवार को सुबह आगरा से पीएसी एवं एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. जहां पुलिस और टीम के गोताखोरों ने लापता साधु को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मोटर बोट द्वारा यमुना नदी के पानी को खंगाला गया. सुबह से शाम तक लगातार साधु को खोजने के लिए रेस्क्यू चलाया गया, लेकिन नदी में लापता हुए साधु का कोई सुराग नहीं लग सका है.