आगरा:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. प्रथम चरण के मतदान के आगरा मथुरा समेत 11 जिलों के 58 विधानसभा सीट पर मंगलवार देर शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. मंगलवार दोपहर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आगरा आ रही हैं.
प्रियंका गांधी खेरागढ़ में रोड शो करेंगीं. प्रियंका गांधी खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथसिंह सिकरवार के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए रोड शो करेंगी. इससे कांग्रेसियों में खुशी की लहर है. बता दें कि, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार की कमान अपने हाथों में ली है. इसके चलते वे प्रथम चरण के मतदान वाले जिलों में जनसंपर्क, जनसभा और रोड शो कर रही हैं. मंगलवार को प्रियंका गांधी मथुरा में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन हटाने के लिए सुबह पहुंचेंगी. उसके बाद फिर आगरा आएंगी.