उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा से रामगोपाल उर्फ घोटा गैंग ने चुराई थी प्रधान की रायफल, एक सदस्य गिरफ्तार - थाना सैंया क्षेत्र

आगरा में एक महीने पहले पूर्व प्रधान के घर से चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक चोर को उसकी पत्नी सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर घोटा गैंग का सदस्य है.

etv bharat
एक सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Jul 9, 2022, 9:04 PM IST

आगरा:जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र से बीते एक माह पहले पूर्व प्रधान की रायफल चोरी हो गई थी. चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने घोटा गैंग के एक सदस्य को उसकी पत्नी सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर दंपति के पास से पुलिस को एक अवैध तमंचा, दो कारतूस और चोरी के जेवर बरामद हुए हैं. पुलिस गैंग के सरगना समेत बाकी साथियों की तलाश कर रही है.

सैंया पुलिस रात में गशत कर रही थी. इसी दौरान कटी पुल के पास दो बाइकों पर सवार कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने शक होने पर उनका पीछा किया और एक चोर को दबोच लिया. पकड़े गए आरोपी की तलाशी लेने पर एक अवैध तमंचा, दो कारतूस और चार अंगूठी बरामद हुई हैं.

गिरफ्तार चोर का नाम कंपो पुत्र जगन्नाथ निवासी पायले थाना कोतवाली, धौलपुर राजस्थान और फरार हुए अभियुक्तों के नाम रामगोपाल उर्फ घोंटा पुत्र सुंदर, अशोक पुत्र केशव, रामराज पुत्र दामोदर, सुजान पुत्र लटूरी निवासीगण नगर चिलीपुरा, रामसूत पुत्र रनवीर निवासी बरेला का पुरा, रामकेश निवासी मडौना, बाड़ी रोड़ थाना बाड़ी, धौलपुर है. पुलिस ने जब अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ की तो उसने प्रधान के यहां से रायफल चोरी की बात बताई. पकड़े गए चोर ने बताया कि वह रामगोपाल उर्फ घोंटा गैंग का सदस्य है.

उसने बताया कि गैंग के सरगना समेत छह चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें चोरी की रायफल गैंग के सरगना रामगोपाल उर्फ घोंटा के पास है. चोरी का बाकी का सामान सभी ने आपस में बांट लिया था. गैंग के सदस्य चोरी करके उस समान को बेचने के लिए आगरा जा रहे थे. उससे पहले ही पुलिस ने रास्ते में दबोच लिया. थाना सैंया क्षेत्र के मुखरई गांव के पूर्व प्रधान की रायफल एक महीना पहले चोरी हो गई थी.

पकड़े गए चोर की निशानदेही पर उसकी पत्नी विनेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के पास से भी चोरी की एक जोड़ी झुमकी और एक गले का हार बरामद किया है.पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए घोंटा गैंग के सदस्य पर धौलपुर में चोरी और लूट आदि घटनाओं के 12 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. चोरी के सामान को बेचने में गिरफ्तार चोर की पत्नी कम्पो बड़ी चतुराई से समान बेच कर सहयोग करती थी. गैंग का सरगना रामगोपाल उर्फ घोंटा भरतपुर का इनामिया बदमाश है.

यह भी पढ़ें:5 साल के बच्चे को दी अपहरण की धमकी, पिता से मांगे 5 लाख रुपये

थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि पुलिस गैंग के सरगना समेत बाकी के सभी सदस्यों की तलाश की जा रही है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी. थाना प्रभारी सैंया योगेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि घोंटा गैंग राजस्थान का बड़ा गैंग है. इसके सरगना रामगोपाल उर्फ घोंटा पर भरतपुर राजस्थान से इनाम भी घोषित है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details