आगरा:जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र से बीते एक माह पहले पूर्व प्रधान की रायफल चोरी हो गई थी. चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने घोटा गैंग के एक सदस्य को उसकी पत्नी सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर दंपति के पास से पुलिस को एक अवैध तमंचा, दो कारतूस और चोरी के जेवर बरामद हुए हैं. पुलिस गैंग के सरगना समेत बाकी साथियों की तलाश कर रही है.
सैंया पुलिस रात में गशत कर रही थी. इसी दौरान कटी पुल के पास दो बाइकों पर सवार कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने शक होने पर उनका पीछा किया और एक चोर को दबोच लिया. पकड़े गए आरोपी की तलाशी लेने पर एक अवैध तमंचा, दो कारतूस और चार अंगूठी बरामद हुई हैं.
गिरफ्तार चोर का नाम कंपो पुत्र जगन्नाथ निवासी पायले थाना कोतवाली, धौलपुर राजस्थान और फरार हुए अभियुक्तों के नाम रामगोपाल उर्फ घोंटा पुत्र सुंदर, अशोक पुत्र केशव, रामराज पुत्र दामोदर, सुजान पुत्र लटूरी निवासीगण नगर चिलीपुरा, रामसूत पुत्र रनवीर निवासी बरेला का पुरा, रामकेश निवासी मडौना, बाड़ी रोड़ थाना बाड़ी, धौलपुर है. पुलिस ने जब अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ की तो उसने प्रधान के यहां से रायफल चोरी की बात बताई. पकड़े गए चोर ने बताया कि वह रामगोपाल उर्फ घोंटा गैंग का सदस्य है.
उसने बताया कि गैंग के सरगना समेत छह चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें चोरी की रायफल गैंग के सरगना रामगोपाल उर्फ घोंटा के पास है. चोरी का बाकी का सामान सभी ने आपस में बांट लिया था. गैंग के सदस्य चोरी करके उस समान को बेचने के लिए आगरा जा रहे थे. उससे पहले ही पुलिस ने रास्ते में दबोच लिया. थाना सैंया क्षेत्र के मुखरई गांव के पूर्व प्रधान की रायफल एक महीना पहले चोरी हो गई थी.