आगरा: जनपद के आगरा कॉलेज में बीते 11 मई को बीएससी थर्ड ईयर के गणित व जंतु विज्ञान के पेपर लीक मामले में प्राचार्य की संलिप्तता सामने आई है. इस बात का भी खुलासा हुआ है कि प्राचार्य अनेक सिंह ही पेपर लीक मामले के मुख्य स्रोत हैं. पेपर लीक प्रकरण में कैबिनेट शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इस कड़ी में बुधवार को आगरा पुलिस ने अच्छनेरा के हरिचरणलाल महाविद्यालय के प्राचार्य अनेक सिंह को हिरासत में ले लिया. एसपी सिटी ने बताया कि प्राचार्य अनेक सिंह पेपर लीक मामले के मुख्य स्रोत हैं. उनकी मदद से ही सभी जगह पेपर लिक हुए थे और आगरा कॉलेज में कॉलेज के पास ही कोचिंग संचालक के सहयोग से इस पूरे प्रकरण को अंजाम दिया गया था. इस मामले में और भी लोगों से पूछताछ चल रही है.
अच्छनेरा के कॉलेज से पेपर हुआ था लीक:एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि हरिचरणलाल महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर तैनात अनेक सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उसने बताया कि वह प्राचार्य अभी बना था, उससे पहले वह वहां पर टीचर था. महाविद्यालय का मालिक अशोक अपने कॉलेज के अलावा अन्य कॉलेजों में पेपर भिजवाता था और मंगवाया भी करता था. इस काम का प्रबंधन समिति के निर्देशानुसार पर किया जाता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रबंधन समिति इसके लिए छात्रों से पैसे लेने का काम करती थी. इसके बाद छात्रों को उनके फोटो खींच कर दिए जाते थे. इस तरीके से सभी जगह पेपर भेजने का काम अनेक सिंह के हाथों किया जा रहा था.
बता दें कि आगरा कॉलेज के पास ही कोचिंग चलाने वाले व्यक्ति से अनेक सिंह का मिलना-जुलना था. उसी को अनेक सिंह ने पेपर का फोटो खींचकर भेजा था. पैसों के लिए कोचिंग संचालक ने सभी को पेपर का फोटो व्हाट्सएप किया था.
यह था पूरा मामला:11 मई 2022 को आगरा कॉलेज की द्वितीय पाली में बीएससी थर्ड ईयर का मैथ और जूलॉजी का पेपर होना था. पेपर होने के 1 घंटे पहले ही पेपर लीक होने की सूचना प्राचार्य, आगरा कॉलेज के प्रॉक्टोरियल बोर्ड को मिली. इसके बाद जांच में 50 से भी अधिक छात्र-छात्राएं पकड़े गए थे. पुलिस ने छात्र-छात्राओं के फोन जब्त कर उनसे पूछताछ की थी.