आगरा: दिल्ली-हाइवे पर सुल्तानगंज की पुलिया (अब विकल चौक) पर नगर निगम ने सोमवार रात को मंदिर पर बुलडोजर चला दिया था. मंदिर जल्द बनवाने की मांग को लेकर हिंदूवादी नेताओं ने आगरा में एमजी रोड पर स्थित मजार पर बैठकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का ऐलान किया था. आगरा पुलिस ने मजार पर मंगलवार रात बैरिकेडिंग लगा दी थी. वहीं 24 घंटे से भी ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद पुलिसकर्मी मजार पर मुस्तैद नजर आ रहे हैं.
आगरा नगर निगम की कार्रवाई से आहत हिंदूवादी नेताओं ने मंगलवार दोपहर में प्रदर्शन किया था. इस दौरान गुस्साए कुछ लोग विशेष समुदाय के धर्म स्थल की तरफ बढ़े, तो पुलिस ने उन्हें रोका था, तभी दो लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया था. राष्ट्रीय बजरंग दल के नेता अवतार सिंह गिल ने मंगलवार को कहा था कि नगर निगम को फ्लाईओवर के नीचे अगर मंदिर अवैध नजर आता है, तो एमजी रोड पर बनी कई साल पुरानी मजार अवैध नजर क्यों नहीं आती है. उसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. हम मजार पर जाकर धरना देंगे. जब तक नगर निगम उस मजार को खुद नहीं तोड़ेगा, तब तक धरना जारी रहेगा.