आगरा:ताजनगरी से ट्रांसफर होने नाराज सिपाही (आरक्षी) ने एडीजी कार्यालय में तैनात बाबू (मुख्य आरक्षी) को मोबाइल पर धमका दिया. सिपाही ने कहा कि अगर मैं अपनी पर आ गया तो आगरा में तुम नहीं रह पाओगे. मैं एक्सीडेंट करने में भी कम नहीं हूं. अब सिपाही की धमकी के बाद से बाबू दहशत में है. सिपाही की धमकी के ऑडियो की सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है. पीड़ित बाबू की शिकायत पर एडीजी राजीव कृष्ण ने मामले की जांच के आदेश दिए.
बता दें कि फिरोजाबाद से हेड कांस्टेबल (मुख्य आरक्षी) देवेंद्र सिंह की एडीजी कार्यालय में तैनाती हुई है. देवेंद्र सिंह बाबू का काम करते हैं. देंवेंद्र को मोबाइल पर सिपाही ने धमकाया. देवेंद्र ने इसकी शिकायत एडीजी से की. हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह का आरोप है कि डायल 112 में तैनात सिपाही प्रीतम सिंह ने व्हाट्सएप कॉल करके बात की. प्रीतम सिंह ताजमहल की सुरक्षा में तैनात था. अभी हाल में उसका ट्रांसफर फिरोजाबाद किया गया था. प्रीतम ने उसे मोबाइल पर काॅल करके धमकी देने के साथ ही गाली-गलौच भी की. इसका ऑडियो भी देंवेंद्र सिंह ने एडीजी को दिया.