उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ट्रांसफर से बौखलाया सिपाही एडीजी दफ्तर के बाबू से बोला- अपनी पर आ गया तो रह नहीं पाओगे - up news in hindi

आगरा में ट्रांसफर होने पर एक सिपाही ने अपना आपा खो दिया. उसने एडीजी दफ्तर में तैनात मुख्य आरक्षी को धमकी दे डाली. अब धमकी का ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

एडीजी राजीव कृष्ण
एडीजी राजीव कृष्ण

By

Published : Aug 7, 2021, 4:33 AM IST

Updated : Aug 7, 2021, 6:48 AM IST

आगरा:ताजनगरी से ट्रांसफर होने नाराज सिपाही (आरक्षी) ने एडीजी कार्यालय में तैनात बाबू (मुख्य आरक्षी) को मोबाइल पर धमका दिया. सिपाही ने कहा कि अगर मैं अपनी पर आ गया तो आगरा में तुम नहीं रह पाओगे. मैं एक्सीडेंट करने में भी कम नहीं हूं. अब सिपाही की धमकी के बाद से बाबू दहशत में है. सिपाही की धमकी के ऑडियो की सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है. पीड़ित बाबू की शिकायत पर एडीजी राजीव कृष्ण ने मामले की जांच के आदेश दिए.

बता दें कि फिरोजाबाद से हेड कांस्टेबल (मुख्य आरक्षी) देवेंद्र सिंह की एडीजी कार्यालय में तैनाती हुई है. देवेंद्र सिंह बाबू का काम करते हैं. देंवेंद्र को मोबाइल पर सिपाही ने धमकाया. देवेंद्र ने इसकी शिकायत एडीजी से की. हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह का आरोप है कि डायल 112 में तैनात सिपाही प्रीतम सिंह ने व्हाट्सएप कॉल करके बात की. प्रीतम सिंह ताजमहल की सुरक्षा में तैनात था. अभी हाल में उसका ट्रांसफर फिरोजाबाद किया गया था. प्रीतम ने उसे मोबाइल पर काॅल करके धमकी देने के साथ ही गाली-गलौच भी की. इसका ऑडियो भी देंवेंद्र सिंह ने एडीजी को दिया.


ये भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थक पन्नू ने CM योगी को दी धमकी, कहा 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा

सोशल मीडियो पर देंवेंद्र और प्रीतम सिंह की बातचीत का जो ऑडियो सामने आया है. उसमें प्रीतम सिंह व्हाटसएप काॅल करके देवेंद्र से कहता है कि मेरा ट्रांसफर होने पर आप कह रहे हो कि अच्छा रहा उसका ट्रांसफर हो गया. क्या मैंने आपके सम्मान में कोई कमी छोड़ी. मैंने हमेशा आपका सम्मान किया है. अगर मैं अपनी पर आ गया तो एक दिन भी आगरा में नहीं रह पाओगे. एक्सीडेंट करने में भी मैं कम नहीं हूं. इसके बाद प्रीतम ने देवेंद्र को अपशब्द भी कहे.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कसेंगे पेंच

ऑडियो में देवेंद्र सिंह सफाई देते दिखे कि उन्होंने कभी किसी से उसके बारे में बात नहीं की. लेकिन सिपाही प्रीतम यह मानने को तैयार नहीं हुआ. हेड कांस्टेबल देंवेंद्र ने खुद की जान का खतरा बताते हुए आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उसने एडीजी राजीव कृष्ण से शिकायत की. एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जा रही है.

Last Updated : Aug 7, 2021, 6:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details