उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अपराधियों के साथ पैदल सड़क पर उतरी पुलिस - pilibhit police

यूपी के पीलीभीत में पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका पैदल जुलूस निकाला. अपराधियों के साथ पुलिस का पैदल मार्च देखकर व्यापारी भी हैरान रह गए.

पीलीभीत में अपराधी गिरफ्तार.
पीलीभीत में अपराधी गिरफ्तार.

By

Published : Jun 15, 2021, 9:39 PM IST

पीलीभीत:जिले में 15 दिन पहले दो गुटों में क्रिकेट खेलने को लेकर कहासुनी हो गई थी. सोमवार को स्टेशन रोड पर स्थित लक्ष्मी टॉकीज के पास अचानक बीच बाजार दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इसके बाद मारपीट होने लगी और पथराव भी हुआ. इस पूरी घटना के दौरान पीड़ित पक्ष के अरविंद और छोटा भाई आकाश घायल हो गया. घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद बीच बाजार उनका पैदल जुलुस निकलवाया. अपराधियों के साथ पुलिस का पैदल मार्च देखकर व्यापारी भी हैरान रह गए.

दो गुटों में हुई मारपीट के बाद बीच बाजार ईंट-पत्थर भी चले. इस पूरी घटना के दौरान कई व्यापारियों को भी चोट आई. राहगीर भी घायल हुए. इस पूरी घटना के बाद पीलीभीत के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के बीच रोष देखा जा रहा है. वहीं, पुलिस ने इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले प्रमोद शंकर, आयुष, सचिन सहित अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में जानकारी देते हुए सुनगढ़ी थाना अध्यक्ष कांत द्विवेदी ने बताया है कि अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी. अराजकता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details