आगरा: जिले के थाना डौकी क्षेत्र में चल रही अवैध असलहे की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में असलहे बनाने का सामान, असलहे और चोरी किये आभूषण बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं.
अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़. मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारीक्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि डौकी थाना क्षेत्र के नवामील चौराहे के पास झोपड़ी में कुछ लोग अवैध असलहे बना रहे हैं. पुलिस ने दबिश देकर दो युवकों को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी रायफल, बंदूक, रिवाल्वर, तमंचे, जिंदा कारतूस और असलहा बनाने का सामान बरामद किया है. इसे भी पढ़ें- कमलेश हत्याकांड : हत्यारों पर ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित, साजिशकर्ताओं को लाया गया लखनऊ
पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम अशोक और शंकर बताएं हैं. आरोपियों ने बताया कि वह धौलपुर निवासी हबबुलाल के लिए यह काम करते थे और जब काम नहीं होता था तो चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पकड़े गए अभियुक्तों में शंकर का काफी बड़ा आपराधिक इतिहास है. आरोपी शंकर पूर्व में आठ वर्ष जेल भी काट चुका है.
थाना क्षेत्र डौकी की पुलिस और सर्विलांस टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पांच अर्धनिर्मित तमंचे और शस्त्र बनाने का सामान बरामद हुआ है.
-बबलू कुमार, एसएसपी