आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना इरादत नगर पुलिस पर नाबालिग पर शांति भंग में कार्रवाई करने का आरोप लगा है, जिसकी शिकायत पीड़ित किशोर और उसके परिजनों ने एसडीएम से की है. शिकायत के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई और जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है.
यह मामला बीते चार दिन पूर्व इरादत नगर के मोतीपुरा का है. गांव में सरकारी जमीन पर घूरा डालने को लेकर प्रमोद पक्ष और रामगोपाल पक्ष में झगड़ा हो गया था. झगड़े की सूचना पर थाना इरादत नगर से एसआई गजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन दोनों पक्ष झगड़ा करने पर उतारू थे, जिसे देखते हुए पुलिस ने प्रमोद को हिरासत में लेते हुए चालान किया और अन्य पांच महिला और पुरुषों को पाबंद करने की चालान रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम न्यायालय में भेजने की कार्रवाई की.